
राजसमन्द (Rajsamand) क्षेत्र के वरिष्ठ एवं जाने-माने खेलप्रेमी प्रदीप पालीवाल एवं युवा खेलप्रेमी संदीप पालीवाल की स्मृति में राज क्लब की ओर से आगामी 4 नवम्बर से होने वाली राज क्लब प्रीमियर लीग आरपीएल-10 क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों के सभी खिलाड़ियों का चयन मंगलवार को नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से हुआ। स्पर्द्धा को लेकर यहां के खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों में विशेष उत्साह है।
कांकरोली में द्वारकेश चौराहा क्षेत्र स्थित सभागार में हुए नीलामी व चयन कार्यक्रम में खेलप्रेमी व समाजसेवी तेजू चौधरी, प्रकाश पालड़िया, रमेश कुमावत, नीलेश रांका, आकाश पालीवाल, भंवरनाथ, लक्की जोशी, शैलेन्द्र तलेसरा, पिंटू गुर्जर, किशन गायरी, भगवत गुर्जर, विजयसिंह, राकेश जोशी, प्रवीण माली आदि अतिथि थे। प्रारम्भ में आयोजन सचिव तरूण सनाढ्य एवं राज क्लब से जुड़े भानू, सचिन, ललित, बबली, लक्ष्मण, श्याम, रोहित आदि ने अतिथियों का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया। इसके बाद चयन प्रक्रिया शुरू हुई। इसके तहत प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाली सभी 12 टीमों के लिए खिलाड़ियों का नीलामी के जरिए चयन किया गया। जोश व उत्साह के माहोल में हुए कार्यक्रम में सभी टीम मालिकों ने अपनी टीम के बेहतर खेल प्रदेर्शन के लिए बोलियां लगाकर श्रेष्ठ खिलाड़ी चुने ताकि प्रतियोगिता में जीत हासिल हो सके।
इस अवसर पर आयोजन सचिव तरूण सनाढ्य ने बताया कि प्रतियोगिता में वीर तेजा, एस.डी. मार्बल, वी.आर. इंश्योरेंस, सालासर मार्बल, पी.आर. रॉयल्स, देव स्पोर्ट्स भावा, गायत्री क्लब, गायरी एंटरप्राइजेज, गोमती मेवाड़, कनक मार्बल एवं उस्ताद-11 टीमें शामिल होगी। उन्होंने बताया कि छह दिवसीय उक्त प्रतियोगिता 4 नवम्बर को यहां जिला मुख्यालय स्थित जेके स्टेडियम में समारोहपूर्वक शुरू होगी जिसका समापन 9 नवम्बर को होगा। स्पर्द्धा के सभी मैच दिन में खेले जाएंगे तथा विजेता व उप विजेता को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशने व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज क्लब ने एक दशक पूर्व आरपीएल के माध्यम से विशेष पहल शुरू की थी जो आज भी लगातार जारी है। प्रतिवर्ष होने वाली इस प्रतियोगिता में खेलप्रेमी दिवंगत प्रदीप पालीवाल व संदीप पालीवाल के प्रयासों से पूर्व में जाने-माने क्रिकेटर युवराज सिंह सहित कई नामी खिलाड़ियों ने राजसमन्द आकर यहां के खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया है जो गौरव का विषय है। चयन कार्यक्रम में क्लब से जुड़े तरूण पालीवाल, दीपू, हर्षित, राजा, गोपाल, हर्षवर्धन, दीपेश, डब्बू, मोहम्मद, दिलीप, अक्षय, मनीष सहित कई खेलप्रेमी व बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
