
भीलवाड़ा (Bhilwara) शहर का सिंधी समाज मंगलवार को उल्लास और उत्साह से सराबोर हो उठा, जब समाज के अग्रणी समाजसेवी और पूज्य दादा हेमराजमल साहब सेवा समिति के अध्यक्ष गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) विधानी छह दिवसीय विदेश यात्रा पूर्ण कर सपरिवार शहर लौटे। राजीव गांधी मार्केट परिसर में उनका स्वागत ढोल-नगाड़ों की थाप, पारंपरिक नृत्य और पुष्पवर्षा के बीच किया गया। समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने विधानी का अभिनंदन करते हुए उन्हें समाज के गौरव का प्रतीक बताया। सिंधी समाज के मीडिया प्रभारी मूलचंद बहरवानी ने बताया कि स्वागत करने वालों में रामचंद्र खोतानी, हरीश सखरानी, महेश खोतानी, देवीदास केवलानी, जितेंद्र मोटवानी, हेमंत भगत, सुरेश खोतानी और रूपेश खोतानी सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे। गुलशन कुमार विधानी के पिता स्व. जोताराम विधानी भी सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष रह चुके थे। उन्होंने आजीवन समाजसेवा, परोपकार और धार्मिक कार्यों में अपना जीवन समर्पित किया। उन्हीं के आदर्शों और पारिवारिक संस्कारों पर चलते हुए गुलशन कुमार विधानी भी सेवा और समाजहित के कार्यों में लगातार सक्रिय हैं। छह दिन की इस विदेश यात्रा के दौरान विधानी ने परिवार सहित झूलेलाल मंदिरों के दर्शन किए। यात्रा के दौरान उन्होंने विभिन्न देशों में बसे सिंधी समाज के संगठनों और पदाधिकारियों से भेंटकर धर्म, संस्कृति और सनातन परंपराओं के प्रचार-प्रसार पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने वहां बसे भारतीय मूल के समाजबंधुओं को भारत की धार्मिक परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े रहने का संदेश भी दिया। विधानी के आगमन पर जिस प्रकार से समाजबंधुओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया, उससे यह साफ झलकता है कि उनके प्रति समाज में गहरा सम्मान और अपनत्व की भावना है। पुष्पवर्षा और ढोल-नगाड़ों की थाप ने राजीव गांधी मार्केट को उत्सव स्थल बना दिया। लोगों ने उन्हें हार पहनाकर और अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया। गुलशन कुमार विधानी लंबे समय से भीलवाड़ा शहर में सेवा कार्यों और धार्मिक आयोजनों से जुड़े हुए हैं। पूज्य दादा हेमराजमल साहब सेवा समिति के माध्यम से उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में कई प्रकल्प संचालित किए हैं। विदेश यात्रा से लौटने के बाद उन्होंने कहा कि समाज और धर्म की सेवा ही उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य है।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
