
राजसमंद (Rajsamand) हर साल यहाँ एक टूर्नामेंट करवाया जाता हैं। जिसमें पुरे भारत देश के जगह-जगह से कई खिलाडी भाग लेते हैं। यह टूर्नामेंट सितंबर के महीने में आग़ाज़ करवाया गया जिसमें 528 युवा खिलाडियों ने हिसा लिया था। जिसमें राजसमंद जिले के केलवा से हर्षवर्धन भार्गव को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट बेस्ट खिलाड़ी चुना 4 मैच में हर्षवर्धन भार्गव (Harshvardhan Bhargav) के 3 अर्धशतक रहें और 7 विकेट और अपनी उम्मदा फील्डिंग के साथ 9 कैच अपने नाम किए। इसी के साथ इनाम में केलवा निवासी हर्षवर्धन भार्गव को पल्सर बाइक दी गई और ट्रॉफी से सम्मानित भी किया गया। हर्षवर्धन की टीम मोहाली टाइटंस इस टूर्नामेंट में रनर-अप रहीं।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
