
भीलवाड़ा (Bhilwara) में गरबा प्रेमियों के लिए एक यादगार आयोजन परम्परा-2025 का हाल ही में भव्य समापन हुआ। शास्त्री नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय गरबा महोत्सव ने शास्त्री नगर में भक्ति, संस्कृति और उत्साह का एक अद्भुत माहौल बना दिया। शास्त्री नगर स्थित माहेश्वरी भवन परिसर में गरबा की गूंज और थिरकते कदमों ने पूरे वातावरण को रंगीन बना दिया, जिसने दर्शकों और प्रतिभागियों दोनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के तीसरे दिन शास्त्री नगर निवासी माहेश्वरी डॉक्टर्स का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। यह महोत्सव 24 सितंबर को रंगारंग प्रस्तुतियों और जोशीले गरबा राउंड्स के साथ समाप्त हुआ। तीनों दिन इस आयोजन में गरबा प्रेमियों और दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम प्रभारी रौनक कोठारी एवं राहुल बियानी ने बताया कि समापन दिवस का कार्यक्रम बेहद शानदार रहा, जिसमें शास्त्री नगर युवा संगठन महिला कार्यकारिणी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा और ऊर्जा से भरपूर नृत्य के साथ पंडाल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। युवा संगठन अध्यक्ष आदित्य मालीवाल एवं मंत्री अरुण बियानी ने बताया कि राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और युवा संगठन के इस शानदार कार्यक्रम की सराहना की। गिरिराज सिटी, आदित्य एंटरप्राइस, अजमेरा हॉस्पिटल, आदित्य फूड इवेंट जैसे कई संगठनों ने भी इस महोत्सव को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया। इस गरबा महोत्सव में किड्स राउन्ड में सभी बच्चों को पुरूस्कार दिया गया तथा अन्य राउंड जैसे कि गर्ल्स, बॉयज या कपल राउंड हो, उसमें सर्वश्रेष्ठ स्टेप, बेस्ट ड्रेसअप और बेस्ट परफॉर्मेंस के विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों के शानदार पारंपरिक परिधानों और आभूषणों ने इस उत्सव में चार चाँद लगा दिए। यह आयोजन न केवल एक प्रतियोगिता थी, बल्कि यह भक्ति और संस्कृति का एक अद्वितीय संगम था, जिसने पूरे शास्त्री नगर मंत एक अविस्मरणीय छाप छोड़ी।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल