
रानीवाड़ा (Raniwada) राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारियों ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं ऊर्जामंत्री के नाम जिले विधुत कर्मचारीयों ने संगठन के प्रदेश मंत्री धनराज मीना के नेतृत्व में रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि प्रमुख मांगों में इंटर-डिस्काॅम ट्रांसफार्मर नीति बनाने,नियुक्ति तिथि से ही 2400 ग्रेड-पे लागू करने,हाई ड्यूटी भत्ता लागू करने,कर्मचारियों को नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराने,सरकार के आदेशानुसार 180 धुलाई भत्ता लागू करने सहित अन्य मुद्दे शामिल है। उन्होंने ज्ञापन में चेतावनी देते हुए लिखा है कि यदि सरकार ने समय रहते मांगों पर कार्रवाई नहीं की,तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा