
राजसमंद (Rajsamand) नगर परिषद सभापति व जेसी ग्रुप के अध्यक्ष अशोक टांक के साथ ही ग्रुप के श्रद्धालु और कई पार्षद बुधवार सुबह पुष्टिमार्ग की तृतीय पीठ के प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर से दर्शन करने के बाद गढ़बोर में प्रभु चारभुजा नाथ के मंदिर तक पदयात्रा पर रवाना हुए। सभापति टांक ने पूर्व में श्री चौमुखा महादेव जलचक्की से चारभुजा नाथ के दर तक पदयात्रा करते हुए ठाकुर जी से राजसमंद झील के लबालब होकर छलकने की मन्नत मांगी थी और झील छलकने पर फिर से पदयात्रा करते हुए दर्शन करने की बोलमा की थी। ऐसे में राजसमंद झील पर चादर चलने के बाद उन्होंने अपनी मन्नत के अनुसार बुधवार को चारभुजा नाथ तक की पदयात्रा शुरू की। पदयात्रा शुरू करने से पूर्व द्वारकाधीश मंदिर के पास झील के जलधरा घाट पर विधि-विधान से पंडित शशिकांत दीक्षित और दिनेश श्रीमाली के सानिध्य में जल का पूजन किया। झील पर पूजन के बाद सभापति टांक के साथ ही सभी श्रद्धालुओं ने प्रभु श्री द्वारकाधीश के दर्शन किए और उनसे पदयात्रा के कुशल मंगल के साथ पूर्ण होने की कामना की। इसके बाद मंदिर अधिकारी भगवती लाल पालीवाल, राजकुमार गोरवा के साथ ही मौजूद सभी वरिष्ठ जनों से आशीर्वाद लेकर उन्होंने पदयात्रा शुरू की। पदयात्रा में आगे आगे डीजे पर प्रभु चारभुजा नाथ सांवरिया सेठ सहित देवी देवताओं के भजनों की धुनों पर श्रद्धालु नाचते गाते और जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। डीजे के साथ पदयात्रियों की शोभायात्रा मंदिर मार्ग से सूरजपोल, मुखर्जी चौराहा, जेके मोड़, चौपाटी, कांकरोली पुराना बस स्टैंड, जलचक्की, चौमुखा महादेव, आवरी माता, किशोर नागर मंडा, कलालवाटी से होकर, राजनगर फव्वारा चौक पहुंची। यहां से शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने पदयात्रियों को सेवाली की ओर रवाना किया। शोभायात्रा के स्वागत में शहर में कई जगह स्वागत द्वार लगाए गए तथा लोगों ने पूरे मार्ग में फूल मलाएं पहनाकर स्वागत किया। इसके साथ ही शोभायात्रा के आगे आतिशबाजी भी की गई। झील पर पूजन के साथ ही पदयात्रियों के स्वागत के दौरान रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चौहान,पूर्व सभापति आशा पालीवाल, पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, शांतिलाल कोठारी, गोविंद सनाढ्य, जिला परिषद सदस्य लेहरू लाल अहीर, मनोहर कीर पार्षद हेमंत रजक, हेमंत गुर्जर, हिमानी नंदवाना, दीपक जैन, भूरालाल कुमावत, रोहित मीणा के साथ ही किशन गायरी, परसराम पोरवाड़, कमलेश साहू शाहिद सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। पड़ासली में रहेगा रात्रि विश्राम पदयात्रा के राजमार्ग से होकर पड़ासली पहुंचने पर वहां रात्रि विश्राम रहेगा। इसके बाद गुरुवार सबह 6 बजे पदयात्रा चारभुजा की ओर रवाना होगी।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत