
जैसलमेर (Jaisalmer) राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi) जैसलमेर पहुंचे। सर्किट हाउस में उनका भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। चतुर्वेदी ने प्रवास के दौरान भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया और ऐतिहासिक मातेश्वरी तनोट माता मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में देश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इस दौरान चतुर्वेदी ने जीएसटी के नए स्लैब और बदलावों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि नए प्रावधानों से कर ढांचा सरल और पारदर्शी बना है, जिससे व्यापारियों पर टैक्स का बोझ कम होगा और उपभोक्ताओं को वस्तुओं व सेवाओं की कीमतों में राहत मिलेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की नीतियों और योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं।
उनके जैसलमेर आगमन पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी और भाजपा जिलाध्यक्ष दलपत मेघवाल, कंवराजसिँह ने उन्हें साफा और माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा