
राजसमंद (Rajsamand) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित 25 सितम्बर को जन सभा को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने भाजपा राजसमन्द की वर्चुअल बैठक कर के तैयारियों की जानकारी प्राप्त की है। जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि वर्चुअल बैठक में जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने कहा कि राजसमन्द जिले की सभी विधानसभा से कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को मोदी को सभा मे जाना है। इसके साथ ही ब्लॉक के अनुसार बसों व कार्यकर्ताओं व यात्रा प्रमुख के साथ ही अन्य जिम्मेदारियों पर चर्चा की गई। इस बैठक में सेवा पखवाड़ा को लेकर भी सभी पदाधिकारियों से कहा कि हम सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम तो कर रहे है, लेकिन सरल एप्प पर जानकारी अपलोड नही कर रहे तो वो व्यर्थ है। इस लिए आप सभी को कार्यक्रम करके सरल एप्प पर कार्यक्रम की जानकारी अपलोड करनी है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री महेंद्र सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिला पदाधिकारी के साथ ही मंडल अध्यक्ष व अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत