
राजसमंद (Rajsamand) जिले के कुंवारिया कस्बे में जोहिडा बावजी का 64 वा पांच दिवसीय विशाल सांस्कृतिक मेले का सोमवार को विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ है। मेले के मुख्य अतिथि राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड के साथ भव्य स्वागत किया गया है। सांसद ने मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया है। उसके बाद उन्होंने जोहिडा बावजी की पूजा अर्चना कर मार्ल्यापण किया उसके बाद मेला शुभारंभ करने वाले पूर्व विधायक निरंजन नाथ आचार्य, पूर्व प्रधान कैप्टन दौलत सिंह व सरपंच तेज सिंह डोडिया की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया। उसके बाद मेला का ध्वज फहराया गया बाद में सभी अथिति मंच पर आसीन हुए मेला समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अथिति सांसद महिमा कुमारी ने कहा कि हमारे मेवाड़ में मेले सामाजिक समरसता के साथ-साथ उत्पादों को खरीदने बेचने का सशक्त माध्यम है जो हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हैं। मेले आपसी संबंधों को प्रगाढ़ करने का माध्यम है मेले के माध्यम से स्थानीय उत्पादन घर-घर तक पहुंचाते हैं। जो लोकल फॉर वोकल की हमारे सदियों पुरानी परंपरा का प्रतीक है वर्तमान में हमारे प्रधानमंत्री भी इसी लोकल फॉर वोकल मंत्र को लेकर काम कर रहे हैं। मेलो के माध्यम से मनोरंजन के साथ-साथ आसपास के गांव के लोगों से मिलना और विचारों का आदान-प्रदान होता है। कुंवारिया का यह मेला वर्तमान में पशुओं की लम्पी बीमारी के कारण सांस्कृतिक मेले के रूप में आयोजित हो रहा है पर आने वाले समय में पुनः इस भव्य स्वरूप में होगा। मेवाड़ की संस्कृति का दर्शन इन्हीं मेलों में होता है जहां विभिन्न पारम्परिक वेशभूषाओं में विभिन्न भाषाओं के साथ आने वाले विभिन्न समाज के लोग आपसी संवाद कायम करते हैं जिससे संस्कृति का आदान-प्रदान भी होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख रतनी देवी जाट ने की जबकि विशिष्ट अतिथि उपजिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश चन्द्र पालीवाल, प्रधान राजसमंद अरविंद सिंह राठौड़, उप प्रधान सुरेश चंद्र कुंमावत, विकास अधिकारी महेश गर्ग, कुसुम तातेड़, जिला महामंत्री महेंद्र सिंह, सीईओ ब्रजमोहन बैरवा, डीएफओ, थानां अधिकारी उदयलाल, एएसआई कमलेंद्र सिंह, दिनेश श्री माली, व्यापर मंडल अध्यक्ष गिरिराज मूंदड़ा, गिरिराज काबरा, आदि कई अथिति थे सभी अथितियों का पंचायत समिति के बीडियो एव कार्मिकों द्वारा साफा इकलाई से स्वागत किया गया। समारोह को सम्बोधित करते जिला प्रमुख ने जाट ने कहा कि मेले में हर प्रकार की वस्तु मिलती है। मनोरंजन के साधन लगे हुए है सभी मेले मेंलार्थी आंनद लेवे ओर एक ही जगह हर सामग्री उपलब्ध है। इस बार मेवशियो मे लंपि होने से पसुओ को नही लाया गया है। मेला कार्यकर्म में राजेन्द्र आचार्य, नानालाल कीर, बंशी लाल गुर्जर, माधवलाल चौधरी, विनोद तातेड़, रामेश्वर साहू, सुखदेव, रतनलाल खटीक, सहित घाटी, ख़ाकलिया खेडा, रावो का खेडा, रेलवे स्टेशन, रूपा खेड़ा, मादड़ी, सोनियाणा, खण्डेल, फ़ियावड़ी, पिपली अहिरान गांव से ग्रामीण मौजूद।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत