
जैसलमेर (Jaisalmer) नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान समीक्षा व गुणवत्ता के संबंध में डब्ल्यूएचओ व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। सीएमएचओ डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल के निर्देशन में आयोजित कार्यशाला में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम डी सोनी व जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नारायण राम की मौजूदगी में जिले के ब्लॉक सीएमओ एवं समस्त सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों का नियमित टीकाकरण के संबंध में आमुखीकरण किया गया तथा नियमित टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की गई। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पसोनी ने बताया कि कार्यशाला में मुख्यत नियमित्त टीकाकरण के सुदृढ़ माइक्रो प्लान के अलावा एईएफआई व एएफपी सर्विलेंस के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही तथा फॉलोअप को गंभीरता से लिए जाने पर विशेष जोर दिया गया। आरसीएचओ डॉ नारायण राम ने चिकित्सा अधिकारियो को सभी वैक्सीन प्रीवेंटेबल डिजीज को लेकर सर्विलांस मजबूत रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नियमित टीकाकरण की पुख्ता माइक्रोप्लानिंग पर विस्तार से चर्चा की । विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. कृति पटेल ने चिकित्सा अधिकारियों को प्रजेंटेशन के माध्यम से शत प्रतिशत नियमित टीकाकरण के लिए सुदृढ़ माइक्रो प्लान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा सभी शिशुओं को जीरो डोज लगाने के लिए प्रेरित किया। डॉ पटेल ने आगामी 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाले पोलियो अभियान की तैयारियों तथा हाई रिस्क एरिया की मैपिंग एंड टैगिंग सुनिश्चित करने की बात कही, जिससे एक भी बच्चा व ढाणी ना छूटे , इस अवसर पर यूएनडीपी व यूनिसेफ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा