
भीलवाड़ा (Bhilwara) श्री महेश बचत एवं साख समिति के तत्वावधान में आगामी 25 से 27 सितम्बर को होने वाले भव्य गरबा कार्यक्रम की तैयारियों के अंतर्गत समिति सदस्यों के लिए गरबा वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संयोजक शांतिलाल डाड ने बताया कि इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य समिति पदाधिकारियों व सदस्यों को गरबा के विविध स्टेप्स की विधिवत शिक्षा प्रदान करना है, ताकि सभी आगामी गरबा महोत्सव में पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग ले सकें। कार्यक्रम में संरक्षक श्रीमती आशा डाड, अध्यक्ष रीना डाड मंत्री अनीता सोमानी, कोऑर्डिनेटर सुधा चांडक, गरबा प्रभारी उषा कचोलिया, अमिता मूंदड़ा ,तथा कोरियोग्राफर विशाल के निर्देशन में पारंपरिक गुजराती गरबा के स्टेप्स सिखाए गए। अध्यक्ष संदीप लढा एवं मंत्री नारायण लाहोटी ने बताया कि वर्कशॉप के दौरान समिति सदस्यों ने पूरे जोश और उमंग के साथ गरबा स्टेप्स सीखे। समिति का प्रयास है कि समाज की युवा पीढ़ी और परिवारजन परंपरागत लोकनृत्य के माध्यम से सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ें और इसे पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर मधु मंत्री, अलका लढा, सीमा डाड, सीमा सोमानी, सुनीता पलोड, रेखा कलानी, रेखा लढा, रेखा गगरानी, ममता भंडारी, संगीता पोरवाल, सुमित्रा भदादा, कल्पना सोमानी, सुमन सोमानी, ऋतु अजमेरा, रंजना बिड़ला, सरोज बांगड़, सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
