
पतंजलि युवा भारत बाड़मेर (Barmer) द्वारा एक दिवसीय निशुल्क योग एवं कैरियर गाइडेंस शिविर का आयोजन राउमावि निम्बलकोट आडेल बाड़मेर में किया गया । प्राचार्य खेमराज गोयल ने बताया इस शिविर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योगाचार्य महिपाल कमेड़िया ने विद्यार्थियों को यौगिक क्रियाएं, विभिन्न आसन, दण्ड बैठक सुर्य नमस्कार सहित प्राणायाम का अभ्यास करवाया तथा कहा कि जो विद्यार्थी नियमित दण्ड बैठक लगाएगा और पसीना बहायेगा वो निश्चित रूप से सफल होगा। योग शिविर के बाद विद्यार्थियों को डिफेंस में कैरियर कैसे बनाएं,तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में ध्यान रखने योग्य बातें बताई। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता जोगाराम धतरवाल ने किया तथा विद्यार्थियों को नशामुक्त रहने, पेड़ लगाने, रक्तदान करने का संकल्प दिलाया तथा सामाजिक कुरीतियां छोड़ने का संकल्प दिलाया। प्राचार्य उम्मेदाराम भाटिया ने योगी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर व्याख्याता : दिनेश कुमार, भोमाराम, कृष्ण प्रकाश, रुपाराम , सहदेव, वरिष्ठ अध्यापक हरखाराम, अचलाराम, प्रभुलाल, गोरधनराम चौधरी, विजय कुमार, अध्यापक लालाराम, रघुवीर सिंह, बींजाराम, गंगाराम ,
व प्रयोगशाला सहायक रामाराम, बाबूलाल डूडी, जोगाराम भारी, एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे ।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
