
बाड़मेर (Barmer) शहर मे जगह जगह परीक्षा केंद्रो पर अभर्थी को चेक करते हुए पुलिस जवान व कर्मचारी राजस्थान में ग्रेड फोर्थ (चपरासी) भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षा केंद्रों पर कड़ी जांच की गई परीक्षा सुबह 10 बजे और दोपहर 3 बजे से आयोजित की जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर पहली पारी के लिए सुबह 8 बजे से ही अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया सभी केंद्रों पर ठीक 9 बजे गेट बंद कर दिए गए जांच के दौरान अभ्यर्थियों के जूते, कलाई के धागे बहार रखाए।
महिला अभ्यर्थियों के उतरवाए गए आभूषण
बाडमेर हाई स्कूल में महिला अभ्यर्थियों की , कान की बाली और मंगल सूत्र हार आभूषण उतरवाए गए हाथ में लाख के चूड़े भी परीक्षा केंद्र के बाहर उतरवाए गए। अंदर विधालय मे प्रवेश दिया। परीक्षा केंद्र पर गेट पर दुपहरिया वाहन के चाभी के छले व मोबाईल पेन लाए साथ चेंज करना पडेगा। परीक्षा केंद्र के ड्यूटी अधिकारी ने अंतिम समय में घोषणा की कि प्रवेश का केवल एक मिनट का समय बचा है। इसके बाद 2बजकर 5मिनट महिला प्रवेश दिया गया। फिर केंद्र के गेट बंद कर दिए जिसके बाद पहुंचने पर भी अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिला। बाड़मेर शहर के हाई स्कूल व अन्तरी देवी विघालय अन्य कालेजों में लाई ने नजर आई दो पारीयो मे कल रविवार दो पारियों मे शुरू होगी परीक्षा।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
