
सोजत (Sojat Road) क्षेत्र के पाचुंडा कलां के 7 खिलाड़ी राज्य स्तरीय हैंडबॉल स्पर्धा के लिए चयनित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाचुंडा कलां के छात्र, छात्राओं ने 69 वीं जिलास्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढेलपुरा मारवाड़ जंक्शन में हुआ शारीरिक शिक्षक कुंदन सिंह ने बताया कि छात्रा दल में 4 व छात्र दल में 3 खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए,इसी दौरान छात्रा दल कि कोमल चौहान (Komal Chauhan) पाचुंडा कलां को पाली जिले का श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया, प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह, राकेश, पूजा कंवर, हेमंत कुमार, अर्चना,सुमता राठौड़,पूजा खेताराम ग्रामीण ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार
