
राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र चौहटन का विशेष ध्यान रखते हुए सीमांत क्षेत्र की जनता को विकास की अनेक सौगातें दीं । ग्राम और शहर सेवा शिविरों के माध्यम से आज सरकार के सभी विभाग ग्राम पंचायत मुख्यालय और शहरों के वार्डों तक पहुंच कर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं । ये विचार ग्राम पंचायत अरटी में आयोजित ग्राम सेवा शिविर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए चौहटन विधायक आदुराम मेघवाल ने व्यक्त किए । उन्होंने ग्रामीणों से शिविरों का लाभ लेने का आह्वान किया । इस अवसर विधायक मेघवाल ने ग्रामीणों को स्वामीत्व योजना के पट्टे वितरित कर उन्हें शिविर का लाभ दिया । विधायक मेघवाल ने ग्राम पंचायत साता में आयोजित शिविर का अवलोकन कर अधिकारियों को शिविर में सम्पादित गतिविधियों और कार्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को सेवा शिविरों का लाभ मिल सके । शिविर को संबोधित करते हुए शिविर प्रभारी और एसडीओ सेड़वा बद्रीनारायण विश्नोई ने शिविर में निस्तारित प्रकरणों की विभागवार जानकारी दी । इस दौरान विकास अधिकारी पंचायत समिति फागलिया अणदाराम , उप तहसीलदार फागलिया महेंद्रसिंह राजपुरोहित सहित उपखण्ड स्तरीय अधिकारी और सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट- ठाकराराम मेघवाल
