
मालवाडा (Malvada) आज दिनांक 18-9-2025 को ग्राम पंचायत मालवाडा मे वित्तीय साक्षरता कैम्प का आयोजन सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत मालवाडा मे किया गया। जिसमे ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक सूरज भान सिंह ,जालोर के श्रेत्रीय प्रबंधक सुदर्शन पारीक द्वारा बैंक की विभिन्न योजनाओ के बारे मे जानकारी दी गयी और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पदाधिकारी VC के माध्यम से जुडे,व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रतापाराम पुरोहित,फुलाराम माली ,ग्राम विकास अधिकारी विकास कुमार,FLC कॉर्डिनेटर भगवत प्रसाद , भंवर लाल , शिक्षा विभाग से पुखराज जीनगर, सभी बैंक सेवा मित्र ,समस्त व्यापारी गण और मालवाडा पंचायत के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा
