
राजसमन्द (Rajsamand) आलोक स्कूल के कक्षा 12 कॉमर्स के छात्र केसर प्रताप सिंह व कक्षा 11 आर्ट्स के छात्र दिग्पाल नाथ सिंह चौहान का अंडर 17-19 वर्षीय वर्ग – राइफल शूटिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर राज्य स्तर पर चयन किया गया। इस उपलब्धि पर दोनों छात्रों को निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत, प्रशासक मनोज कुमावत, प्राचार्य ललित गोस्वामी व सहायक प्रशासक ध्रुव कुमावत ने बधाई व शुभकामना दी।
प्राचार्य ललित गोस्वामी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालीवास, जिला राजसमन्द में 14 सितम्बर से 16 सितंबर 2025 तक आयोजित 34 वीं जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 17-19 वर्षीय में विद्यालय के कक्षा 12 कॉमर्स के छात्र केसर सिंह व कक्षा 11 आर्ट्स के छात्र दिग्पाल नाथ सिंह चौहान ने अंडर 17-19 वर्षीय वर्ग – राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में केसर प्रताप सिंह ने अंडर 19 वर्षीय वर्ग में द्वितीय स्थान और दिग्पाल नाथ सिंह चौहान ने अंडर 17 वर्षीय वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनों ही निशानेबाजों के श्रेष्ठ प्रदर्शन को देखकर खेल निर्णायकों ने इनका नाम राज्य स्तर पर खेलने के लिए चयनित किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
