
राजसमंद (Rajsamand) बुधवार को ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ हुआ। नगर परिषद से स्वच्छता रैली को जिला प्रमुख रतनी देवी जाट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल अध्यक्ष डॉ. रवि कुमार सुरपुर, जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, सभापति अशोक टाँक, जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, जिला परिषद एसीईओ डॉ सुमन अजमेरा, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, समाजसेवी माधव जाट सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में विद्यालयी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। रैली में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुँचाया। रैली के दौरान बच्चों ने स्वच्छता के महत्व पर नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। उपस्थित अतिथियों ने इस अवसर पर सभी से अपील की कि स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाकर समाज में स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण का निर्माण करें।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत