
राजसमंद (Rajsamand) चारभुजा कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय 34वीं कबड्डी खेल कूद प्रतियोगिता का बुधवार को अतिथियों के सानिध्य में ध्वजारोहणकर समापन की घोषणा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य दाताराम ने बताया कि विद्यालय में चार दिवसीय जिला स्त्री 34वीं खेलकूद प्रतियोगिता समापन के मुख्य अतिथि कांग्रेस के योगेंद्र सिंह परमार एवं विशिष्ट अतिथि राज्य स्तरीय भामाशाह बाबू भाई राठौड़, शक्ति सिंह सोलंकी,कुबेर सिंह सोलंकी, प्रशासक धर्मचंद सरगरा ,नंदलाल गुर्जर ,मांगीलाल सिंघवी, विष्णु कुमार माली, गणेश लाल गुर्जर मन मंदिर ,बंसीदास वैष्णव, डिंपल गुर्जर,लक्ष्मण गुर्जर,शांतिलाल मेहता ,कालू लाल गुर्जर एवं जिला खेल संयोजक श्याम सिंह सिसोदिया थे। वही कार्यक्रम के समापन से पूर्व फाइनल मैच खेला गया। जिसमें बामनिया कला विजेता एवं उपविजेता सनवाड़ टीम रही जहां कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंभलगढ़ के संदर्भ व्यक्ति पृथ्वी सिंह झाला द्वारा की गई। वही विद्यालय द्वारा चारों दिन का भोजन एवं नाश्ता देने वाले भामाशाहो का उपर्णा ,पगड़ी एवं मोमेंटो देकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम के समापन पर विजेता एवं उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मोमेंट तो देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर धर्मचंद गुर्जर पुष्कर गुर्जर शांतिलाल ट्रेलर प्रकाश वैष्णव कुशल वैष्णव, नैना गुर्जर महिला मंडल अध्यक्ष, रमेश शर्मा,सत्यनारायण वैष्णव,दिनेश गुर्जर,गोविंद लाल चव्हाण मौजूद थे। वही खेल प्रतियोगिता प्रभारी शारीरिक शिक्षक भूपेंद्र दवे, विनोद वैष्णव, मोतीलाल पालीवाल, बसंत पालीवाल सहित शिक्षकों द्वारा पूर्ण योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाई जहां सभी का विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत सत्कार भी किया गया। वही अतिथियों द्वारा ध्वजारोहणकर समापन की घोषणा की। जहां कार्यक्रम का संचालन मनोज मालवीय द्वारा किया गया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत