
भीलवाड़ा (Bhilwara) भारत विकास परिषद की नेताजी सुभाष शाखा द्वारा आयोजित शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के युवा प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और राष्ट्रप्रेम का शानदार प्रदर्शन किया। वरिष्ठ नागरिक मंच पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों से समां बांध दिया, जिसने निर्णायक मंडल के लिए भी विजेता का चुनाव करना मुश्किल कर दिया। प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ प्रांतीय वित्त सचिव अमित सोनी, प्रांतीय राष्ट्रीय समूह गान प्रभारी राजेश चेचाणी, शाखा अध्यक्ष पंकज लोहिया और अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन और वंदेमातरम गीत के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल पाँच विद्यालयों, अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल, ईडन इंटरनेशनल स्कूल, सर्वाेदय शिक्षण संस्थान माध्यमिक विद्यालय, न्यू लुक सेंट्रल स्कूल, और नवजीवन पब्लिक स्कूल ने भाग लिया। निर्णायकों अमरीश पंवार, गणेश सुराणा (लंकेश) और सूरज सेन ने सभी विद्यालयों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि इतनी अच्छी तैयारी के कारण परिणाम निकालना चुनौतीपूर्ण था। प्रतियोगिता में अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नवजीवन पब्लिक स्कूल द्वितीय और न्यू लुक सेंट्रल स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। समापन समारोह में प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी और प्रांतीय राष्ट्रीय समूह गान प्रभारी राजेश चेचाणी ने विजेताओं को पुरस्कार, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रांतीय अध्यक्ष सोमानी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद सेवा के साथ-साथ संस्कार के क्षेत्र में भी कार्य करता है। संस्कार की दृष्टि से ही अनेक कार्यक्रम स्कूलों में किए जाते हैं इनमें से एक राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता है। इससे बच्चों में प्रारंभ से ही देशभक्त की भावना जागृत होती है। साथ ही कहा की जो टीम इस वर्ष अपना स्थान नहीं बना सकी है उसे निराश होने की आवश्यकता नहीं है अगले वर्ष और अधिक उत्साह से तैयारी करके प्रतियोगिता में भाग लेना है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल अब 12 अक्टूबर 2025 को ब्यावर में आयोजित होने वाली प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में भीलवाड़ा का प्रतिनिधित्व करेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में केंद्रीय पदाधिकारी मुकेश लाठी, प्रांतीय पदाधिकारी महावीर सोनी, शारदा चेचाणी, कोषाध्यक्ष सुरेश रावत, मधुसूदन कालानी, मनोज गोयल, कैलाश चौहान और मातृशक्ति सुनीता रावत, उषा सोमानी, यशोदा शर्मा, अनीता डागा, रश्मि कालानी, अनीता माहेश्वरी सहित कई सदस्यों ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव कैलाश शर्मा ने किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
