
राजसमंद (Rajsamand) तिरुपति, आंध्र प्रदेश स्थित राहुल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित “महिला सशक्तिकरण पर संसदीय एवं विधायी समितियों का प्रथम दो-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन” में राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने “महिला उत्तरदायी बजटिंग” विषयक सत्र की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं और संसद से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा महिला सशक्तिकरण से जुड़ी क्षेत्र-विशिष्ट चुनौतियों एवं अवसरों पर गहन और सार्थक चर्चा की गई। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि हमारी सरकार का संकल्प है कि महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित कर समावेशी विकास के माध्यम से एक समृद्ध, समान और सशक्त समाज की नींव स्थापित की जाए। इस सत्र में महिला एवं बाल कल्याण से संबंधित नीतिगत प्रावधानों, बजट निर्धारण में महिलाओं की भागीदारी और उनके हितों की रक्षा हेतु आवश्यक कदमों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
