
वस्त्रनगरी भीलवाड़ा (Bhilwara) में अति वृष्टि से बेहाल किसानों को फसल मुआवजा सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर द्वारा फसल मुआवजा जन अधिकार आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 19 सितंबर को खटीक छात्रावास अहिंसा सर्किल पर एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा और इसके बाद शहर के प्रमुख मार्गाे से जन अधिकार यात्रा निकाली जाएगी और बाद में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। फसल मुआवजा जन अधिकार आंदोलन को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू हुए और आंदोलन की जानकारी दी। राष्ट्रीय सचिव और पूर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने कहा कि भीलवाड़ा सहित प्रदेश में भारी बारिश के चलते किसानों की फसलें गल गई है किसान बेबस और लाचार हैं, ना उन्हें बीज का मूल्य मिला है ना लागत निकल रही है। इसके चलते किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। सरकार बातें बड़ी-बड़ी कर रही है लेकिन भीलवाड़ा के किसानों को पिछले वर्ष के खराबे का मुआवजा भी अब तक नहीं मिल पाया है। सरकार राजनीतिक भेदभाव कर कांग्रेस से जुड़े लोगों के साथ अन्याय कर कर रही है। कई जगह कांग्रेस से जुड़े सरपंचों को निलंबित कर दिया गया है,न्यायालय से स्टे मिलने के बाद भी उन्हें वापस ज्वाइन नहीं करवाया जा रहा है। दूरी और जनसंख्या के नियमों की पालना न करके ग्राम पंचायतों का गठन किया जा रहा है। इसके अलावा भी ऐसी प्रमुख मांगे हैं जिन्हें लेकर फसल मुआवजा जन अधिकार आंदोलन का आयोजन जिला कांग्रेस के नेतृत्व में किया जा रहा है। इसमें जिले और प्रदेश के कांग्रेस के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। 19 सितंबर को खटीक छात्रावास में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद शहर में जन अधिकार यात्रा निकाली जाएगी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन ज्ञापन सोपा जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पुर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी, पूर्व विधायक गायत्री देवी, पीसीसी सदस्य मोहम्मद याकूब, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेखा हिरण, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, जीपी खटीक, नरेन्द्र रेगर, दुर्गेश पानेरी, निसार सिलावट, सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल