
राजसमन्द (Rajsamand) सेंट पॉल्स सीनियर सेकंडरी विद्यालय के विद्यार्थियों ने 34 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सत्र 2025- 26 के विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रधानाचार्य फादर जॉनी मैथ्यू ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने कई दिनों की कड़ी मेहनत और अपने निरंतर अभ्यास से जिले भर में अपना लोहा मनवाया। उन्होंने बताया कि 17 वर्षीय छात्रा बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चार्मी सचदेव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है , साथ ही जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के 17 वर्षीय छात्र वर्ग में भावेश अग्रवाल ने भी प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता तथा दोनों विद्यार्थी राज्यस्तर पर चयनित हुए। इसी तरह 17 वर्षीय छात्र कुश्ती प्रतियोगिता में आदित्य गुर्जर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया , तथा 14 वर्षीय छात्र वर्ग में रुद्र चौधरी एवं 14 वर्षीय छात्रा वर्ग में भव्या चौधरी ने भी प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता तथा राज्यस्तर पर चयनित हुए। इसी तरह 14 वर्षीय छात्रा बेडमिंटन प्रतियोगिता में सानवी रावत, दिव्यांशी गोयल, चित्रांशी हाड़ा और हिमाक्षी कुमावत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया , जिसमें से अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के चलते सानवी रावत राज्यस्तर पर चयनित हुई। वहीं 14 वर्षीय छात्र वर्ग में विवान जैन , कुलदीप खोज ,नरेंद्र शेखावत ,तनिष्क वर्मा और विवान कुमावत ने भाग लेकर जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें से विवान जैन अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण राज्य स्तर पर चयनित हुए। एमडी में आयोजित 17 वर्षीय फुटबॉल प्रतियोगिता छात्र वर्ग में कड़ा मुकाबला रहा ,जिसमें कुल 14 टीमों ने भाग लिया । सेंट पॉल्स के विद्यार्थी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला स्तर पर उपविजेता रहे जिसमें से भवीन जैन, निखिल श्रीमाली , अक्षज पालीवाल ,अक्षत व्यास और वैभव सिंह सारंगदेवोत का राज्यस्तर पर चयन किया गया। साथ ही जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 14 वर्षीय छात्रा वर्ग में आराध्या टांक ने बैकस्ट्रोक में द्वितीय स्थान तथा फ्रीस्टाइल में तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले भर में अपना लोहा मनवाया।
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम समूह के स्पर्धाओं में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से शाला परिवार और अभिभावकों में खुशी की लहर छाई है। विद्यालय प्राचार्य ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि का श्रेय उनके अभिभावकों , शारीरिक शिक्षक राजेश पालीवाल, फुटबॉल टीम के कॉच विक्रम सिंह तथा सभी शिक्षकों के साथ – साथ विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, नियमित अभ्यास और समर्पण भाव को दिया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी और आगामी स्पर्धाओं के लिए शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत