
राजसमंद (Rajsamand) जिले के प्रगति विद्यालय एमडी मे आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गवारडी की 17 वर्ष फुटबॉल टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जिला चेम्पियन बनी। संस्था प्रधान रमेश चंद्र ने बताया की जिला विजेता छात्राओं का स्वागत एवं अभिनन्दन गवारडी विद्यालय स्टॉफ द्वारा किया गया और विद्यालय द्वारा विजेता छात्राओं एवं 19 वर्ष छात्राओं क़ो जिले मे तृतीय स्थान प्राप्त करने एवं 17वर्ष छात्राओं क़ो जिला चेम्पियन बनने पर भी विद्यालय मे स्वागत किया गया उन्होंने बताया की विद्यालय की 17वर्ष की छात्राओं ने इतिहास दोहराते हुए एमडी क़ो फाइनल मुकाबले मे हराकर जिला विजेता बनी टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ट खिलाडी साक्षी राकेश मेनारिया और सर्वश्रेष्ट गोल कीपर जाह्नवी ओम ओमप्रकाश मेनारिया क़ो चुना गया इन सभी के साथ दल प्रभारी रेखा नागोरी, प्रशिक्षक लेहरू लाल कुमावत, नितिन मेनारिया, राकेश मेनारिया का भी स्वागत अभिनन्दन किया गया । स्वागत कार्यक्रम मे सत्यनारायण मेनारिया, प्रभुलाल टेलर, योजेंद्र सिंह, गणपत लाल यादव, राजेंद्र वैष्णव, भंवर लाल माली, विद्या जैन,रामेश्वर लाल जाट भगवती सोनी, रिचा शर्मा, अंकित बराला, प्रकाश जैन, बद्री लाल जाट ,दया मेनारिया आदि स्टॉफ एवं विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत