
भीलवाड़ा (Bhilwara) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत गुरुवार को ब्लॉक मांडलगढ़ क्षेत्र में आयोजित टीकाकरण सत्र के दौरान सास-बहू सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभागीय टीम ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से योग्य दम्पतियों को परिवार कल्याण साधनों के उपयोग, उपलब्ध योजनाओं तथा स्थायी समाधान के महत्व की जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि मांडलगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र, खाचरोल व आंगनबाड़ी केन्द्र, आमली सहित विभिन्न केन्द्रों में आयोजित सास-बहू सम्मेलन में योग्य दम्पतियों को परिवार नियोजन साधनों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान खेलों के माध्यम से सास और बहू ने आपसी संवाद कर परिवार नियोजन की जानकारी साझा की। इस दौरान शादी के बाद पहले बच्चे में 2 वर्ष की देरी तथा दूसरे बच्चे में 3 वर्ष का अंतराल रखने पर चर्चा की गई। साथ ही यह भी बताया गया कि दम्पति स्थायी अथवा अस्थायी साधनों को अपनाने के लिए नजदीकी चिकित्सा संस्थानों से सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि 01 सितम्बर से 30 नवम्बर तक जिलेभर में आयोजित किए जा रहे इन सास-बहू सम्मेलनों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लाभार्थियों तक परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं पहुँचाई जाएंगी। इसके लिए एएनएम एवं आशा सहयोगिनियों को अपने कार्यक्षेत्र में योग्य दम्पतियों और सास-बहुओं को सम्मेलन में लाकर जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि मिशन परिवार विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले में कुल 2107 सास-बहू सम्मेलन आयोजित किए जाने हैं। मांडलगढ़ ब्लॉक में हुए सम्मेलन के दौरान स्वास्थ्य कार्मिकों ने लाभार्थियों को कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां, अंतरा एवं छाया इंजेक्शन, आईयूसीडी (कॉपर-टी), नसबंदी जैसे स्थायी-अस्थायी साधनों की जानकारी दी। साथ ही छोटा परिवार-सुखी परिवार की अवधारणा पर चर्चा करते हुए परिवार नियोजन अपनाने से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर होने वाले सकारात्मक प्रभावों से भी अवगत कराया गया। टीकाकरण सत्र पर आयोजित इस सम्मेलन में ग्रामीण महिलाओं एवं योग्य दम्पतियों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। सम्मेलन के दौरान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता माया भाँभी व आशा सहयोगिनी संजू दामामी सहित अन्य स्वास्थ्य कार्मिकों द्वारा योग्य दंपत्तियो को परिवार कल्याण सेवाओं की जानकारी दी गयी।
रिपोर्ट -पंकज पोरवाल