
भीलवाड़ा (Bhilwara) दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की स्नेह सरिता श्रृंखलाबद्ध बैठक एवं पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन किंग्स आइलैंड वाटर पार्क, बिजयनगर में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय अर्थमंत्री राजकुमार काल्या के मुख्य आतिथ्य में एवं दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्षता श्रीमती सीमा कोगटा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके पश्चात पिंकी शारडा एवं गायत्री गगड़ ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दिव्या काल्या ने किया। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीमती मनोरमा काल्या एवं हुरड़ा तहसील अध्यक्ष श्रीमती कांता सोमानी ने प्रदेश व जिले से पधारे सभी पदाधिकारियों एवं बहनों का स्वागत किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सीमा कोगटा ने अपने उद्बोधन में संगठन की गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। पश्चिमांचल संयुक्त मंत्री श्रीमती शिखा भदादा ने सिद्धि संगम एवं अयोध्या यात्रा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के अर्थमंत्री राजकुमार काल्या ने जोधपुर में होने वाले आगामी अधिवेशन की जानकारी दी और अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने का आग्रह किया। निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कुंतल तोषनीवाल ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर काल्या परिवार का विशेष सम्मान किया गया। साथ ही किंग्स आइलैंड वाटर पार्क निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाएं श्री नगर माहेश्वरी महिला संगठन गुलाबपुरा द्वारा की गईं। सभी जिलों एवं तहसीलों से आई बहनों ने वाटर पार्क में खेल, मस्ती, हंसी एवं नृत्य का भरपूर आनंद लिया। अंत में प्रदेश सचिव डॉ. सुशीला असावा एवं नगर सचिव श्रीमती सरोज गग्गड ने सभी बहनों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस बैठक में भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति लोहिया, सचिव श्रीमती भारती बाहेती सहित विभिन्न जिलों एवं तहसीलों की बहनों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर श्री नगर माहेश्वरी महिला संगठन, गुलाबपुरा द्वारा नंद उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें प्रिया काल्या, अंजली नवाल, ज्योति कास्ट, वंदना लढा, मधु सोमानी, मीनाक्षी राठी, मीना बाहेती, निशा हरकुट, निक्की सोमानी, उषा लढा आदि बहनों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती दिव्या काल्या, श्रीमती मोना डाड एवं टीम का इस आयोजन में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने में सुनील तोषनीवाल व संजय लढा का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्ट -पंकज पोरवाल