
राजसमंद (Rajsamand) विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी (Deepti Kiran Maheshwari) ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर जी एस टी (GST) संरचना का विवेकीकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य “जीवन में सुगमता” और “व्यापार करने में सुगमता” सुनिश्चित कर सुरक्षित, समृद्ध एवं विकसित भारत का निर्माण करना है। आवश्यक वस्तुओं पर कर में कमी से जहां परिवारों को सहूलियत मिलेगी, वहीं छोटे व्यापारियों को बल मिलेगा और देश की अर्थव्यवस्था को नई गति प्राप्त होगी।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि उपभोक्ता मांग में वृद्धि से आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा और बड़ी संख्या में नए रोजगार अवसर उत्पन्न होंगे। उन्होंने इसे जनसाधारण और व्यापार जगत दोनों के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि यह पहल भारत की प्रगति यात्रा को और अधिक सशक्त बनाएगी।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
