
राजसमंद (Rajsamand) तेजा दशमी पर्व के अवसर पर दिवेर में हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य मेला एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मेले के पूर्व संध्या को श्री वीर तेजा ग्रुप द्वारा सर्व समाज का सामूहिक भोजन महाप्रसादी का आयोजन रखा गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
तेजा दशमी के अवसर पर श्री वीर तेजा ग्रुप एवं ग्रामीणों के संयुक्त तत्वावधान में विशाल सामूहिक निशान रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में आसपास के कई गाँवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं एवं भक्तों ने भाग लिया। ग्रामीण अपने-अपने क्षेत्र से तेजाजी के निशान लेकर रैली में शामिल हुए और उन्हें श्री तेजाजी महाराज के मंदिर में चढ़ाया।
रैली के दौरान श्री वीर तेजा ग्रुप के सदस्य एवं ग्रामीण उत्साहपूर्वक डीजे पर तेजाजी के भजनों की मधुर धुनों पर नाचते-झूमते हुए जयकारे लगाते चल रहे थे, वहीं महिलाएं पारंपरिक भक्ति गीत गाती हुई शोभायात्रा में सम्मिलित थीं। पूरा वातावरण “तेजाजी महाराज की जय” के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
मेले में आये श्रद्धालुओं ने दुकानों से जमकर खरीदारी की। दूर-दूर से आए व्यापारी भी इस आयोजन से काफी प्रसन्न दिखे। मेले की तैयारियों को लेकर श्री वीर तेजा ग्रुप एवम श्री देवनारायन सेवा मंडल के सयुक्त कई दिनों से विशेष मेहनत की थी, जिसका परिणाम यह रहा कि आयोजन भव्य, ऐतिहासिक और सफल रहा।
रिपोर्ट- नरेंद्र सिंह खंगारोत
