
जैसलमेर (Jaisalmer) राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर एवं जिला प्रशासन व नगर परिषद जैसलमेर के सहयोग से संचालित जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी (Basketball Academy) का खिलाड़ी मोहम्मद रज़ा अंडर 16 ASIA CUP के लिए भारतीय यूथ बास्केटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ज्ञात रहे कि बास्केटबॉल अकादमी जैसलमेर में चालू करवाने में तत्कालीन जिला कलेक्टर गिरिराजसिँह कुशवाह की दूरगामी सोच काम में आई जिसे खेल अधिकारी लक्ष्मणसिँह तंवर ने अपने खून पसीने से सींच कर वटवृक्ष का रूप दिया। तत्कालीन कलेक्टर एवं वर्तमान मुख्य सचिव सुधांशु पंत द्वारा लक्ष्मणसिँह का मनोबल बढा कर अकादमी रूपी पौधे को वट वृक्ष बनाया जिला खेल अधिकारी एवं अकादमी प्रभारी राकेश बिश्नोई ने बताया कि जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ी मोहम्मद रज़ा (Mohammad Raza) ने साउथ एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप मालदीव्स में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम को स्वर्ण दिलाने में महत्ती भूमिका निभाई एवं भारतीय टीम ने एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया। मंगोलिया में आयोजित अंडर-16 एशिया कप बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम 31 अगस्त से 7 सितंबर 2025 भाग लेगी। इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, चीन, चाइनीस ताइपे,इंडोनेशिया, ईरान, जापान, कोरिया, लेबनान, मलेशिया, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, सऊदी अरब व मेजबान मंगोलिया टीमें भाग ले रही है। अकादमी के प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई ने बताया कि मोहम्मद रज़ा विगत 3 वर्षों से लगातार अकादमी में गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं एवं अकादमी में रहते हुए चार बार राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया है। जिसमें एक स्वर्ण दो रजत व एक कांस्य पदक प्राप्त किया है एवं राज्य स्तर पर अकादमी को कई स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बिश्नोई ने बताया कि अकादमी के खिलाड़ी का भारतीय टीम में चयन होने पर अकादमी के खिलाड़ियों में खुशी की लहर है एवं अकादमी के खिलाड़ी की इस उपलब्धि के लिए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कैबिनेट मंत्री व के के बिश्नोई राज्य मंत्री युवा मामले एवं खेल विभाग, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी एवं जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन व सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया, द्रोणाचार्य अवॉर्डी एवं मुख्य खेल अधिकारी राजस्थान वीरेंद्र पूनिया, अकादमी खेल प्रबंधक रणविजय सिंह चंपावत ने अकादमी के प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई और खिलाड़ी मोहम्मद रज़ा को बधाई प्रेषित की।
रिपोर्ट -कपिल डांगरा
