
राजसमंद (Rajsamand ) नाथद्वारा उपली ओड़न स्थित श्रीनाथजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में संचालित श्रीनाथजी कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर में कृषि रंग वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रारम्भ में महाविद्यालय की छात्राओं ने संरस्वती वंदना एवं नृत्य कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्थान के डीन डॉ के बी शुक्ला ने विद्यार्थियों से आव्हान किया कि आज का समय युवाओं का है। अतः छात्रों को अपना लक्ष्य बनाकर अपनी शक्ति एवं परिश्रम को दिशा देने की आवश्यकता है। कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति सकारात्मक दिशा में काम कर भविष्य को साकार करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने टाइम मेनेजमेंट के साथ एक लक्ष्य लेकर और सकारामक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में ग्रैंप वॉक,रुप डांस, सोलो डांस, सोलो सॉन्ग पर छात्र छात्राओं ने अपने गानों प्रस्तुति देकर दर्शकों को झुमाया। साथ ही देश भक्ति गीत पर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। डॉ कपिल पारिख ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के दौर में निरन्तर अभ्यास एवं अध्ययन करते हुए लक्ष्य के प्रति सजग होकर अध्ययन करने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम मे रैम्पवाक व टैलेंट शौ मे गोपाल सिह छात्रो मे व भाग्यश्री छात्राओ मे प्रथम रहे। इस अवसर पर प्रधम वर्ष की मनीषा गहलोत द्वितीय वर्ष की रिंकू सीरवी व तृतीय वर्ष के कानसिह को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में पीआरओ धर्मेश पालीवाल ने भी विचार रखे। छात्र कल्याण अधिकारी भरतकुमार ने संस्थान प्रबंधन व छात्रछात्राओ व सभी कर्मचारियो का आभार व्यक्त किया ।संचालन कृष्णा जाट व रिंकू सीरवी किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त व्याख्याता एवं विद्यार्थियों मौजूद थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
