
राजसमंद (Rajsamand) सेंट पॉल्स (St. Paul’s School) सीनियर सेकंडरी विद्यालय में सोमवार को कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यालय प्रधानाचार्य फादर जॉनी मैथ्यू ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस रंगोली प्रतियोगिता का शीर्षक हाल ही में भारतीय सेना द्वारा की गई कार्यवाही “ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) भारत झुकेगा नहीं” पर आधारित था, जिसमें भारतीय सेना ने संपूर्ण विश्व को अपना लोहा मनवाया था। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारतीय सशस्त्रबलों के प्रति सम्मान तथा विद्यार्थियों के मन में देशप्रेम की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से इस शीर्षक का चयन किया गया । प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों दलों के विद्यार्थियों ने अपनी – अपनी सृजनात्मकता को प्रदर्शित करते हुए राष्ट्रप्रेम की भावना को रंगोली के माध्यम से मनमोहक ढंग से उकेरा। एक घंटे तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रत्येक दल के दस विद्यार्थियों ने पूर्ण उत्साह और जोश से भाग लिया और अपनी रंगोली के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर के सभी पहलुओं तथा भारतीय सेना की वीरता को प्रस्तुत करने का बखूबी प्रयास किया। प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य ने परिणाम घोषित किया, जिसमें प्रथम स्थान पर ऑरेंज हाउस , द्वितीय स्थान पर रेड हाउस और तृतीय स्थान पर ब्ल्यू हाउस के विद्यार्थी रहे।
रिपोर्ट -नरेंद्र सिंह खंगारोत