
भीलवाड़ा (Bhilwara) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत मनाए जा रहे खेल दिवस की गतिविधियों में आज भीलवाड़ा साइकिल क्लब द्वारा भी जनभागीदारी निभाते हुए भीलवाड़ा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल साईकिल रैली का आयोजन किया गया। भीलवाड़ा साइकिल क्लब के प्रभारी अरुण संतोष मुछाल ने बताया कि यह रैली जिला कलेक्टर कार्यालय से सुबह साढ़े सात बजे रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गाे से होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट कार्यालय पर संपन्न हुई। रैली को जिला भाजपा अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत, जिला परिषद के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर कैप्टन दिनेश चौधरी ने हरी झंडी देकर रवाना किया। रैली में नन्हे बच्चों, युवा वर्ग सहित अनेक बुजुर्गों, रिटायर्ड अधिकारियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य, विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्रों सहित आमजन ने भी साइकिल (Cycling) चलाई। सभी ने पूरे रास्ते फिटनेस (Fitness) स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के नारे लगाए। साईकिल रैली में बाबूलाल जाजू, राकेश सक्सेना, मदन खटोड़, सत्यनारायण राठी, राजकुमार अजमेरा, मनोहर डुमोलिया, अमित पुरोहित, डॉ.फरियाद मोहम्मद, डॉ.हेमेंद्र कौशिक, नरेश बाहेती, साइकिल मैन मुकेश कुमावत, हस्तीमल भलावत, ओमप्रकाश काबरा, मुकेश सामरिया, लवकुश काबरा, रक्षित सूत्रकार, रामचंद्र मूंदड़ा, गिरिराज कुमावत सहित विभिन्न खेलों के कोच, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट के साथ ही कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -पंकज पोरवाल