
भीलवाड़ा (Bhilwara) भादवी छठ के उपलक्ष पर पालना देवनारायण का विशाल मेला भरा। राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष मोहन लाल सराधना ने बताया की मेले में आस पास के 51 गांवों से श्रद्धालु नाचते गाते डीजे की धुन पर भगवान देवनारायण के ध्वज लाए। पार्षद जगदीश गुर्जर ने बताया की मेले के पश्चात पालना देवनारायण ट्रस्ट के विशाल जनसभा व जनप्रतिनिधि व प्रतिभावान सम्मान समारोह किया गया। गोपी भड़ाना ने बताया कि मेले में मुख्य अतिथि मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर, रामप्रसाद धाबाई, ट्रस्ट अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर, नंदलाल गुर्जर मौजूद थे। इस दौरान मुख्य अतिथि मांडल विधायक भड़ाना ने हर समय समाज के साथ देने का व गुर्जर छात्रावास निर्माण पर व सामाजिक कुरीतियों को खत्म देने पर जोर दिया। पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने समाज में शिक्षा पर जोर दिया। पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर ने समाज की एकता पर जोर दिया। मेले में भंवरलाल हरल, उदयलाल हरल, गोपाल गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर, श्याम गुर्जर, भेरू भड़ाना, ललित गुर्जर, शंकर गुर्जर सहित कई समाजजन एवं बडी सख्यां मे मातृशक्ति मौजूद रही।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल