
भारत विकास परिषद के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र (नॉर्थ-वेस्ट रीजन) द्वारा आयोजित भारत को जानो विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता ने एक बार फिर सफलता के नए आयाम गढ़े हैं। संस्कार निर्माण के उद्देश्य से आयोजित इस भव्य प्रतियोगिता में इस वर्ष कुल 2,01,064 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह परीक्षा ओएमआर शीट पर लिखित रूप में हुई, जिसमें छात्रों ने भारत के इतिहास, संस्कृति और ज्ञान से जुड़े प्रश्नों के उत्तर दिए। इस विशाल आयोजन के लिए भारत विकास परिषद की सभी शाखाओं ने विशेष तैयारियां की थीं। प्रत्येक विद्यालय में प्रभारियों की नियुक्ति की गई और टीमों का गठन किया गया ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो सके। प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट परीक्षा से एक दिन पहले ही संबंधित प्रभारियों तक पहुंचा दिए गए थे। इस सफल आयोजन में भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, महासचिव आनंद सिंह राठौड़, रीजनल संपर्क प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी और क्षेत्रीय महासचिव सीए संदीप बाल्दी का विशेष सहयोग रहा। संदीप बाल्दी ने इस आयोजन की सफलता पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा, यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों के ज्ञान को बढ़ाने का मंच है, बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति और इतिहास से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास भी है। यह प्रारंभिक आंकड़े हैं, और उम्मीद है कि सभी शाखाओं से सूचना मिलने के बाद यह संख्या और भी बढ़ेगी। यह प्रतियोगिता युवा पीढ़ी में देश के प्रति ज्ञान और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। रीजनल संपर्क प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया की मध्य प्रांत 361 केंद्रों से 49,982 विद्यार्थी, दक्षिण प्रांत 199 केंद्रों से 48,898 विद्यार्थाी पश्चिम प्रांत 352 केंद्रों से 36,245 विद्यार्थी, दक्षिण-पूर्व प्रांत 196 केंद्रों से 35,677 विद्यार्थी, पूर्व प्रांत 87 केंद्रों से 11,920 विद्यार्थी उत्तर प्रांत 108 केंद्रों से 10,805 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा उत्तर-पूर्व प्रांत के 44 केंद्रों से 7,536 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल