
भीलवाड़ा (Bhilwara) श्री प्राज्ञ संघ भीलवाड़ा के तत्वावधान में पूज्य प्रवर्तक गुरुदेव पन्नालाल मसा की जन्म जयंती के त्रिदिवसीय आयोजन के प्रथम दिन निवि एवं गुणानुवाद दिवस के रूप में मनाया गया। युवा मंडल मंत्री मनीष सेठी ने बताया सर्व प्रथम सुबह 7 बजे से 8 बजे तक राकेश सिंघवी गौत्तम लोढ़ा की तरफ से नवकार, भक्तामर जाप रखा गया। ततपश्चात प्रवचन में गुणानुवाद सभा में युवा मंडल से गौरव सुराणा, रमेश खमेसरा, पंकज पोखरणा महिला मंडल से संरक्षिका बसन्ता डाँगी उपाध्यक्ष किरण सेठी नीलू पानगड़िया गुणमाला बोहरा पूजा रांका समता सुराणा प्रतिभा बड़ोला, रेखा अभिलाषा पानगड़िया, नक्ष मेहता आदि ने प्रस्तुति दी। सभा का संचालन महावीर पोखरणा ने किया। आज के निवि के कार्यक्रम में 350 से अधिक श्रद्धालुओं ने निवि तप की साधना की। जिसमे नीरस भोजन एक जगह बैठकर करते है। कार्यक्रम में प्राज्ञ संघ के अभय चपलोत, प्रकाश चन्द्र, दलपतसिंह डाँगी, प्रकाश बाबेल, पुष्पेंद्र डोसी, जितेन्द्र बांठिया, अशोक झामड़ एवं मित्र मंडल युवा मंडल महिला मंडल तथा बहु मण्डल की सम्पूर्ण कार्यकारिणी उपस्थिति रही।
रिपोर्ट -पंकज पोरवाल