
राजसमंद (Rajsamand) आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट (Ashapura Trust) के संस्थापक अध्यक्ष नानजी भाई गुर्जर की अध्यक्षता में राष्ट्र माता पन्नाधाय वनस्थली प्रांगण में एकदिवसीय संगोष्ठी संपन्न हुई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा ने कहा वैश्विक मानव जीवन को समृद्धि संपन्न बनाने के लिए प्रकृति पर्यावरण चेतना समूचे मानव समाज में जागृत करना आवश्यक है। प्रकृति पर्यावरण के अंतर्गत न केवल पौधारोपण बल्कि मानव जीवन की प्रत्येक घटना अंतर्निहित है। प्रकृति के प्रति प्रेम ही मनुष्य जीवन का अस्तित्व और आधार है। वैश्विक संस्कृति, धर्म, दर्शन सभी प्रकृति पर्यावरण चेतना के द्वारा ही अपनी सार्थकता को सिद्ध कर सकते हैं। आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा राष्ट्र माता पन्नाधाय वनस्थली में अब तक लगभग 35000 पौधे लगाए जाना एवं 125000 पौधे लगाने का संकल्प एक सराहनीय कार्य है।
आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा मानव समाज के हित को दृष्टिगत रखते हुए कालिंजर ग्राम पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से शिक्षा, संस्कार,रोजगार,पशुपालन एवं डेयरी जैसी विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। प्रकृति पर्यावरण चेतना एवं मेवाड़ के इतिहास में राष्ट्रमाता पन्नाधाय की भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्होंने बताया कि आज दुनिया जिस दौर से गुजर रही है, सांसारिक जीवन में अप संस्कृतिकरण जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसको रोकने के लिए माता पन्नाधाय ने देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया है, उसके श्रेष्ठत्व को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाने की आवश्यकता है।
आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा इस क्षेत्र में पर्यावरण पर कार्य करना उनके उत्कृष्ट संकल्प का परिणाम है, जिसमें राष्ट्र माता पन्नाधाय की स्मृति में एक भव्य स्मृति मंदिर एवं विद्यालय निर्माण, जिसमें बालिकाओं को गुरुकुल शिक्षा पद्धति से शिक्षित और संस्कारित किया जाना प्रस्तावित है। संगोष्ठी के प्रारंभ में ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश महामंत्री छीतर लाल कसाना, आमेट पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि एवं राजस्थान गुर्जर महासभा जिला राजसमंद के अध्यक्ष हजारीलाल गुर्जर, करेड़ा उप प्रधान सुखलाल गुर्जर, देवगढ़ पंचायत समिति उप प्रधान गैरी लाल गुर्जर, भोपाल सागर पंचायत समिति उप प्रधान देशराज गुर्जर, राजाराम हिंदू गुर्जर झालावाड़, राजेंद्र सिंह सरधना बीकानेर, कैलाश सांमोंता राजसमंद, कालिंजर ग्राम पंचायत सरपंच शंकर लाल गुर्जर ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में प्रकृति पर्यावरण के महत्व एवं मेवाड़ के इतिहास में पन्नाधाय की भूमिका को विभिन्न पहलुओं से प्रतिभागियों के सम्मुख रखा।
संगोष्ठी में करेड़ा पंचायत सरपंच सहित राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा से आए जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखें।
आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष नानजी भाई गुर्जर ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रमाता पन्नाधाय वनस्थली एवं कालिंजर ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों के हित में किए जा रहे कार्यों को बताते हुए सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। ट्रस्ट द्वारा सभी अतिथियों को वनस्थली में उत्पन्न पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा वनस्थली क्षेत्र में पौधारोपण भी किया गया। संगोष्ठी के अंत में उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा उनके परिवार में संपन्न होने वाले मांगलिक कार्य में पौधारोपण करने का संकल्प लिया गया। संगोष्ठी में राष्ट्र धर्मी माता पन्नाधाय जयंती 8 मार्च को राष्ट्रीय मातृशक्ति प्रेरणा दिवस घोषित करने के लिए राजस्थान एवं केंद्र सरकार से मांग करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
रिपोर्ट -नरेंद्र सिंह खंगारोत