
भीलवाड़ा (Bhilwara) हिन्दुस्तान जिंक रामपुरा आगुचा माइंस द्वारा अरनिया चौहान ग्राम में नवनिर्मित इंफ्रास्ट्रक्चर कार्याे, उच्च प्राथमिक विद्यालय अरनिया चौहान में एक कक्षा-कक्ष, प्रार्थना शेड, बालक बालिकओं हेतु शौचालय एवं गाँव में हैंडपंप का लोकार्पण गया। कंपनी के सीएसआर कार्यक्रम समाधान एवं अन्य सामाजिक विकास योजनाओं के तहत शुरू की गई इन पहलों का उद्देश्य स्थानीय समुदायों के जीवन स्तर में सुधार लाना है। लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि आईबीयू सीईओ रामपुरा आगुचा माइंस राममुरारी, विशिष्ठ अतिथि मजदूर संघ के महामंत्री महेन्द्र कुमार सोनी, अध्यक्ष महेन्द्र सिंह चौहान सरपंच इटीडीया महादेव गुर्जर, हेड एडमिन एवं एक्सटर्नल रिलेशंस अभिमन्यु सिंह राणावत, डिप्टी हेड सीएसआर अभय गौतम, सीएचआरओ मोहम्मद अली, हेड सिक्योरिटी अजय शर्मा एवं यूनिट हेड एचआर निकेश दाधीच उपस्थित थे। इस अवसर पर स्थानिय जनप्रतिनिधियों ने सामुदायिक विकास के प्रति हिन्दुस्तान जिंक की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा समुदाय के लिये किये जा रहे कार्याे से क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिरण, कौशल विकास एवं कृषि के क्षेत्र में बढ़ावा मिला है। इस अवसर पर राम मुरारी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि हिन्दुस्तान जिंक सतत विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवा और आजीविका सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और ये नव-उद्घाटित परियोजनाएँ उस प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। प्रत्येक पहल के साथ, शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढाँचे, आजीविका और पर्यावरणीय आवश्यकताओं को एकीकृत तरीके से संबोधित करते हुए हिन्दुस्तान जिंक समग्र सामुदायिक विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। कंपनी का दीर्घकालिक दृष्टिकोण आत्मनिर्भर समुदाय का निर्माण करना है जो इसके व्यवसाय के साथ-साथ विकसित हों, तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए समावेशी और सस्टेनेबल प्रगति सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल