
दिवाली के खास मौके पर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) के फैंस को अब बेसब्री से उनके पसंदीदा एक्टर के फिल्मों का इंतज़ार रहने वाला है। हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एक दीवाने की दीवानियत (Ek Deewane Ki Deewaniyat) को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे है। एक्टर के इस फिल्म का टीज़र रिलीज हो चूका है। क्या कुछ है खास चलिए जानतें है।
दो फिल्मों का होगा क्लैश
दिवाली के खास मौके पर एक्टर अपने फैंस को सरप्राइज देने में कोई भी कमी नहीं छोडते है और ऐसा ही कुछ हमे आयुष्मान खुराना और हर्षवर्धन राणे की फिल्मों में देखने मिलने वाला है। आपको बता दे, कुछ दिनों पहले ही थामा के मेकर्स ने फिल्म से पहली झलक सबके सामने लाई थी। वही अब हर्षवर्धन राणे की फिल्म का टीज़र हो चूका है आउट। बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से जबरदस्त क्लैश होता नजर आने वाला है। एक दीवाने की दीवानियत में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) लीड रोल में हैं। पहले ये फिल्म दो अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी। इसके बाद कल नए पोस्टर के साथ मेकर्स ने इसकी नई रिलीज डेट की घोषणा की। हाल ही में इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का टीज़र शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा -अब देखेगा जमाना प्यार, दर्द और नफरत, अब देखेगा ज़माना टीजर आउट। एक दीवाने की दीवानियत इस दिवाली – 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में।
क्या कुछ है खास ?
टीजर की शुरुआत में हर्षवर्धन और सोनम बाजवा के साथ होती हैं। जहां रास्ते में दोनों का एक-दूसरे से सामना होता है। इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे वे पहले ही अलग हो चुके हैं लेकिन अभी भी एक-दूसरे से प्यार करते हैं। फिर टीजर आपको एक कहानी सुनाता है, जिसमें एक-दूसरे से बेहद प्यार करने वाले सोनम और हर्ष शादी करने वाले हैं, और फिर दिल टूटने और उसके बाद के सफर को दिखाया गया है। एक-दूसरे को वापस पाने की चाहत के ऊपर फिल्म की कहानी आधारित है। लेकिन यह देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है कि, यह फिल्म का जादू क्या दिवाली के मौके पर चल पाएगा ?
क्या कुछ है फैंस का रिएक्शन
टीज़र को देख फैंस तरह – तरह के रिएक्शन शेयर कर रहे है। एक यूजर ने लिखा यह फिल्म भी हीट होगी क्यूंकि, यह एक प्रेम कहानी है। वही दूसरे यूजर ने लिखा – जिस तरह से इमोशन को दिखाया गया है वो रोंगटे खड़े करने वाला है। बता दें कि, फिल्म पहले वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली थी। इसे दीवानियत टाइटल दिया गया था। बाद में इसका नाम बदल दिया गया था।