
भीलवाड़ा (Bhilwara) आबकारी आयुक्त राजस्थान उदयपुर के निर्देशानुसार भीलवाडा जिले में दिनांक 01.08.2025 से 21.08.2025 तक चलाये गये विशेष अभियान का सफल आयोजन किया गया। जिला आबकारी अधिकारी गौरव मणि जौहरी ने बताया कि 21 दिन चले अभियान में आबकारी वृत्त (टीम आसीन्द, भीलवाड़ा, गंगापुर, माण्डलगढ़, शाहपुरा) जिला भीलवाड़ा में 04 महत्वपूर्ण, 21 साधारण, 10 एम.आर.पी., 01 टाइमिंग, 15 अन्य (बी.एल.सी.) सहित 51 अभियोग दर्ज किये गये। इन अभियोगों में 496 पव्वे देशी शराब, 56 बीयर बोतल, 28 बीयर केन एवं 180 लीटर हथकढ़ शराब बरामद करते हुए 50 लीटर उत्तेजित वॉश नष्ट की गई। अभियान के दौरान 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इसी प्रकार आबकारी थाना (भीलवाडा, शाहपुरा, गुलाबपुरा, माण्डलगढ़) जिला भीलवाड़ा में 08 महत्वपूर्ण, 21 साधारण सहित कुल 29 अभियोग दर्ज किये गये। इन अभियोगों में 1009 पव्वे देशी शराब, 10 पव्वे अंग्रेजी शराब, 14 बीयर बोतल एवं 215 लीटर हथकढ़ शराब व 06 बोतल वॉश बरामद करते हुए 7550 लीटर उत्तेजित वॉश एवं 17. भट्टियां नष्ट की गई। अभियान के दौरान 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। अभियान के दौरान सुलगती भट्टी के 04 अति महत्वपूर्ण अभियोग शाहपुरा, गुलाबपुरा एवं माण्डलगढ़ थाने में दर्ज किये गये। चालू भट्टी के उपकरणों को जप्त कर कब्जे राज लिया गया। जिले में 80 मुकदमें दर्ज होकर विशेष अभियान का आयोजन सन्तोषजनक रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध आगे भी प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जावेगी।
रिपोर्ट -पंकज पोरवाल