
मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सम्पूर्ण जिले में घर – घर सर्वे कार्य शुरू कर दिया है। जिससे समय पर संभावित रोगियों को चिन्हीत कर उपचार मिल सके तथा आमजन को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिये आवश्यक ऐहतियाती उपायो की जानकारी देकर बचाव के लिये प्रेरीत कर सके। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के पर्यवेक्षण में सीएचओ, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा द्वारा घरो में जाकर बुखार से ग्रस्त मरीजो की ब्लड स्लाईड क्लेक्शन करने तथा मौके पर ही उपचार करने के लिये निर्देशित किया गया है। उन्होंने जन जनित बीमारियों की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पेयजल स्त्रोत से प्रति सप्ताह कम से कम 10 नमुने लेकर जिला स्तर पर भिजवाने के लिये निर्देशित किया।
उन्होंने बताया कि मौसम के मध्येनजर डेंगू मलेरिया से बचाव के लिये आमजन को भी विशेष सावधानियां बरतनी चाहियें, घर के अन्दर कूलर, टायर, गमले और अन्य पानी के बर्तनो में पानी जमा ना होने दे, प्रति सप्ताह उनको सुखायें, घर के आस पास कूड़ा कचरा और रूके हुए पानी को साफ करें, पानी की टंकियो को ढककर रखे जिससे उनमें मच्छर पैदा ना हो सके। डेंगू और मलेरिया दोनो ही गंभीर बीमारियां है इनके लक्षणो में बुखार, सिरदर्द, जोड़ो में दर्द , थकान और उल्टी शामिल है, लक्षण महसुस होने पर तत्काल नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर जाना चाहिये।
स्क्रब टाइफस इस मौसम में तेजी से फैलता है जो एक बैक्टीरिया से होने वाला इंफेक्शन है जो चिगर्स लार्वा माईट्स के काटने से फैलता है, खेती एवं पशुपालन से जुडे़ लोगो के प्रभावित होने का ज्यादा खतरा होता है। इसके बचाव के लिये आवश्यक है कि पशुओं के बाड़ो में साफ – सफाई रखी जाये, घर व खेतो के आस – पास से झाड़ीयां हटाई जाये तथा अपने हाथो पैरो को अच्छे से ढंककर रखना चाहिये। उन्होंने बताया कि घर – घर सर्वे के दौरान लोगो को मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों को प्रति दिन की गई गतिविधियों की सूचना की उसी दिन जिला स्तर पर करने के लिये निर्देशित किया है।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का जिला कलक्टर करेंगे शुभारम्भ
22 अगस्त को जिले में भर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जायेगा। अभियान का जिला स्तर पर शुभारंभ जिला कलक्टर अरूण हसीजा सुबह कांकरोली स्थित बालकृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चो एवं किशोर – किशोरीयों को कृमि मुक्ति दवा खिलाकर करेंगे। जिले में लक्षित 5 लाख से अधिक बच्चो, किशोर – किशोरीयों को दवा खिलाई जायेगी। जिला स्तर से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एविं विद्यालय व कॉलेज के संस्था प्रधानो को बच्चो की शत प्रतिशत उपस्थिती के लिये निर्देशित किया गया है जिससे अधिक से अधिक लाभार्थीयों को दवा खिलाई जा सके। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी।
रिपोर्ट -नरेंद्र सिंह खंगारोत