
भीलवाड़ा (Bhilwara) वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में गोल्ड लोन व पर्सनल लोन की पूनावाल फिनकॉर्प ने अपनी पहली शाखा का शुभारंभ पुर रोड़ एसके प्लाजा में किय। शुभारंभ मुख्य अतिथि जितेन्द्र पारीक गोल्ड मेडलिस्ट मोटिवेशनल स्पीकर ने दीप प्रज्लवित करके किया। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप मे योगेश दाधीच योगसा, यूरो एकेडमी के निदेशक सुनील बांगड, गौरव नागपाल, ललित दुगर, विनय काबरा, राजेंद्र मोगरा, मुकेश उपाध्याय, घनश्याम त्रिपाठी, राजेंद्र काल्या, ललित ओझा मौजूद रहे। इस अवसर पूनावाला फिनकॉर्प द्वारा डॉ. बी लाल लेब के सहयोग से निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक व्यक्तियों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। क्षेत्रीय प्रबंधक ओम दाधीच मिश्रा ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में पूनावाला फिनकॉर्प की प्रथम ब्रांच के रूप में इस शाखा का शुभारंभ हुआ है। आगामी समय में ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए भीलवाड़ा जिले में और भी ब्रांच खोलना कंपनी द्वारा प्रस्तावित है। हमारा मुख्य लक्ष्य ग्राहकों को बेहतर व भरोसेमंद सेवा उपलब्ध करवाना है। एक टीम वर्क से काम करने पर हर विभाग अपनी ऊंचाइयों को छूता है, ऐसे ही हमारी कंपनी को और अधिक ऊंचाइयो को छूने में पूरी टीम मेहनत कर रही है। जयपुर से आये जितेन्द्र पारीक ने कर्मचारियों को अच्छी सेवाएं प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। उद्घाटन समारोह का संचालन क्षेत्रीय प्रबंधक ओम दाधीच ने किया। आभार शाखा प्रबंधक हर्षित शर्मा ने ज्ञापित किया। शुभारंभ समारोह में श्रद्धा सोनी, किरण शर्मा, रोशन सिंह राठौड़, स्मिता शर्मा, दया शंकर कंसारा, प्रदीप सिंह पंवार, श्याम सिंह, नादान सिंह, श्रीकांत अपूर्वा, दिलीप काबरा, ललित ओझा, रवि मेहता, मनोज पटेल, संजीव सजल, रेखा रांका, पूर्णा देवी, सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।