
भीलवाड़ा (Bhilwara)संजय कॉलोनी माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा स्थानीय भवन में बछ बारस’ पर्व को लेकर सामूहिक उद्यापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कुल 40 महिलाओं का उद्यापन लगाया गया और 560 महिलाओं का स्नेह भोज आयोजित किया गया। साथ ही महिलाओं द्वारा उद्यापन की सामग्री सभी महिलाओं को वितरित की गई उद्यापन के मौके पर महिलाओं का तिलक लगाकर विधि व्रत पूजा अर्चना कराई गई। मंडल सदस्यों द्वारा संचालित सुव्यवस्थित सुनियोजित कार्यक्रम को सुचारू रूप से एवं बैठक व्यवस्था में सहभागिता निभाते हुए सभी ने अपना कार्यभार संभाला। इस अवसर पर अध्यक्ष रेणु कोगटा सचिव अनुपमा मंत्री, मधु लढा, मधु हिंगड़, शिखा सोमानी, पुष्पा मूंदड़ा, आशा राठी, प्रियंका मालू, समता माहेश्वरी, अनुराधा काबरा, गायत्री लोंगड़, अनीता नौलखा, इंदिरा भदादा, मनीषा बांगड़, संगीता सांमरिया, अंजू मंडोवरा, रंजना ग़टियाणी, मोनिका कचोलिया, सुनीता काबरा, सोनम सोडाणी रितिका झंवर, भावना बांगड, जागृति माहेश्वरी, टोनिका झंवर, अदिति लढा, मंजू झंवर, नेहा झंवर आदि महिला उपस्थित रही।