
राजसमंद (Rajsamand) जिला कांग्रेस सेवादल का संगठन सृजन सहयोगी तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण। शिविर हिमाचल सूरी नगर चारभुजा गणगौर में प्रातः10 बजे विधिवत ध्वजारोहण कर उद्घाटन हुआ । कार्यक्रम की शुरुवात भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की जन्म जयंती के अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत द्वारा ध्वजारोहण किया गया , इस शिविर में लगभग 200 शिविरात्रियों ने हिस्सा लिया तत् पश्चात शिविर के उद्घाटन के दौरान अतिथियों का सूत की माला एवं इकाई उड़ाकर सेवादल जिलाध्यक्ष पुष्कर श्रीमाली ने स्वागत किया । इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ने अपने शिविरात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेवादल संगठन का गौरवमय इतिहास रहा है इसके प्रथम अध्यक्ष पंडित जवाहर-लाल नेहरू जैसे रहे हैं , सेवादल संगठन द्वारा पूरे राजस्थान में जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से लगभग 20 हज़ार से ज़्यादा कार्यकर्ता तैयार किए जाएंगे जो वर्तमान में लोकतंत्र को ख़त्म करने वाली विरोधी ताक़तों से लड़ने में अहम भूमिका निभाते हुए काँग्रेस पार्टी को और अधिक मज़बूत बनाएंगे। राजसमंद जिला काँग्रेस कमैटी के अध्यक्ष हरि सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में सेवादल संगठन को महत्वपूर्ण माना जाता है इस संगठन का कार्यकर्ता अनुशासित सिपाही के रुप में जाना जाता है ,ऐसी विपरीत परिस्थितियों में जिस सेवादल नें महत्वपूर्ण शिविर लगाए हैं इसका कांग्रेस पार्टी को फ़ायदा मिलेगा इस बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ज़ोन प्रभारी मोहन हटेला ,संभाग प्रभारी विनोद दादा पाठक , कार्यकारी जिलाध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह ,विधायक प्रत्याशी योगेन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया इस अवसर पर उपाध्यक्ष वैभव सिंह चौहान ,महेश त्रिपाठी ,नानालाल सार्दुल हरिवल्लभ पालीवाल ,महिला अध्यक्ष उषा विजयवर्गीय , यंग ब्रिगेड सोहन गुज़र, परसराम पोरवाड़ , कमलेश साहू ,बहादुर सिंह चारण ,अभिषेक पालीवाल , कुणाल, विश्वास प्रजापत, विकास पालीवाल ,कुंदन , अशोक सालवी, संदीप व्यास ,भरमार गुर्जर ,जमना ठाकुर ,वन्दना पालीवाल सहित सेवादल महिला , यंग ब्रिगेड एवं अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे।