
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अनुसंधान सेल पाली नरेंद्र सिंह देवड़ा ने बुधवार को सोजत रोड पुलिस थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना अधिकारी जबर सिंह राजपुरोहित की अगुवाई में पुलिस दल ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
नरेंद्र सिंह देवड़ा ने थाने की विभिन्न शाखाओं का जायजा लिया। उन्होंने बैरक, मालखाना, हवालात व स्वागत कक्ष अभिलेखों का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों से व्यवस्थाओं एवं लंबित मामलों की जानकारी ली। साथ ही थाने की स्वच्छता, अभिरक्षा व्यवस्था और रिकॉर्ड प्रबंधन पर संतोष व्यक्त करते हुए और अधिक सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के समय थाना स्टाफ सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।