
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इन दिनों अपनी फिल्म परम सुंदरी को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे है। लेकिन अब हालही में एक्टर की मच अवेटेड फिल्म वन (Vvan) को लेकर नया अपडेट सामने आ गया है। मेकर्स आए दिन इस फिल्म से जुडी हर छोटी मोटी अपडेट फैंस के साथ शेयर करते है। ऐसे में फिल्म की कास्टिंग को लेकर फैंस के लिए गुड न्यूज़ आ गई है। वन माइथोलॉजिकल और हॉरर थ्रिलर से भरपूर फिल्म है और इस फिल्म में पहली बार एकसाथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया नजर आने वाले है। ऐसे में इस फिल्म में एक और एक्टर की हो गई है एंट्री।
फिल्म में हुई इस एक्टर की एंट्री
फिल्म की पहली झलक सामने आने के बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि, इस फिल्म में कुछ अलग देखने को मिलने वाला है। सिनेमाघरों में फैंस को एक अनोखे डर का सामना करना पड़ेगा। वही मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, एक्टर मनीष पॉल की भी इस फिल्म में एंट्री हो गई है। मनीष पॉल ने बतौर टीवी एक्टर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस मूवी में एक्टर नेगेटिव किरदार में नजर आ सकते है। हालंकि मेकर्स की ओर से इस बात को लेकर कोई अधिकारी जानकारी सामने नहीं आई है।
कब होगी फिल्म रिलीज ?
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म वन हिंदी सिनेमा की मोस्ट अवेटेड मूवी मानी जा रही है। इस फिल्म को 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। बता दें कि ये इस फिल्म की दूसरी रिलीज डेट है, इससे पहले वन को इसी साल 2025 में रिलीज़ किया जाना था। यह देखना दिलचस्प रहने वाला है कि, इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से कितना प्यार मिल पाता है।