
Rajsamand: प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष के साथ बैठक करके विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई । जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा 7 जुलाई शाम को मुख्यमंत्री कार्यालय पर सभी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की गई जिसमें राजसमन्द जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने भी शिरकत की । इस विषय पर जगदीश पालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जो विभिन्न योजनाएं लागू की गई है उनको प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए संगठन स्तर पर भी लोगो को जागरूक करने का आह्वान किया । इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 अगस्त से 15 अगस्त तक भाजपा द्वारा चलाये जा रहे हर घर तिरंगा विभाजन विभीषिका अभियान को सफल बनाने के लिए भी पूर्ण तैयारी संगठन स्तर पर करनी है इसके लिए भी दिशा निर्देश दिए गए । इस अवसर पर प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत