
Bhilwara: राजस्थान निजी बस ऑपरेटर एसोसिएशन (आरपीबीओए) के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण साहू के शपथ ग्रहण समारोह में भीलवाड़ा जिले के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजेंद्र मोगरा का सम्मान किया गया। यह समारोह कोटा में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रहलाद गुंजल उपस्थित रहे। संघ के जिला प्रवक्ता चांदमल मूंदड़ा ने बताया कि समारोह में प्रदेश अध्यक्ष साहू ने जिले की नई कार्यकारिणी का स्वागत-सत्कार कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर भीलवाड़ा जिले से बस ऑपरेटर बद्रीलाल जाट, महेंद्र जाट, राजेश पोरवाल, मोहनलाल जाट एवं गुंजन कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निजी बस ऑपरेटर संगठन की भीलवाड़ा इकाई की सक्रियता और एकजुटता देखने को मिली, जिससे संगठन के आगामी कार्यों में गति आने की उम्मीद जताई जा रही है। इधर, भीलवाड़ा कांग्रेस कार्यालय में भी बस ऑपरेटरों को सम्मानित किया गया। जिले के जगदीश चंद्र ओझा को प्रदेश प्रवक्ता और कलीम काजी को संयुक्त सचिव बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यालय में उनका जोरदार स्वागत हुआ। कार्यक्रम की अगुवाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने की, जिन्होंने दोनों नव नियुक्त पदाधिकारियों को ऊपरना पहनाकर सम्मानित किया। त्रिपाठी ने कहा कि यह पूरे जिले के लिए गौरव की बात है कि स्थानीय लोग प्रदेश स्तर की जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैलाश सेन, योगेश सोनी, शिवराज सुराणा, अली मंसूरी सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस प्रकार कोटा और भीलवाड़ा में हुए आयोजनों के माध्यम से बस ऑपरेटर संगठन की सशक्त उपस्थिति दर्ज हुई और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संगठन की मजबूती के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश मिला।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
