
Pali : पाली शहर के वार्ड संख्या 51 शिव कॉलोनी में एक स्कूल के निकट मोबाइल टावर लगाए जाने के विरोध में मोहल्लेवासियों ने पूर्व पार्षद मोहित सोलंकी के नेतृत्व में सड़क पर धरना प्रदर्शन किया। विरोध जताते हुए पूर्व पार्षद सोलंकी धरने के दौरान सड़क पर भी लेट गए और जोर देकर कहा कि किसी भी हालत में मोबाइल टावर को इस स्थान पर नहीं लगने दिया जाएगा।
मोहल्लेवासियों का आरोप है कि मोबाइल टावर के कारण आसपास के लोगों की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस बात को लेकर मोहल्ले के लोगों ने कड़ी चिंता व्यक्त की। पूर्व पार्षद मोहित सोलंकी और भाजपा के महामंत्री गुमानसिंह रावत मौके पर पहुंचकर लोगों की बात सुनी और उनके साथ धरने में शामिल हुए।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि स्कूल के इतने करीब मोबाइल टावर लगाना सही नहीं है, क्योंकि इससे बच्चों और आसपास रहने वालों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे और उन्होंने प्रशासन से टावर लगाने की अनुमति वापस लेने की मांग की।
मोहल्लेवासियों ने कहा कि वे स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं करेंगे और आवश्यक कार्रवाई तक विरोध जारी रखेंगे।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी