
Rajsamand। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राजस्थान विधानसभा के पूर्व विधानसभाध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.सी.पी. जोशी (C. P. Joshi) का जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ के सानिध्य में केलवा स्थित नवलश्याम कृष्ण गौशाला में मनाया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गायों को लापसी एवं हरा चारा खिला कर डॉ जोशी के स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके विकास कार्यो, गरीबों, किसानों एवं मजदूरों हित में स्थापित किए गए उनके आयामों को याद किया तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प व्यक्त किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, तनसुख बौहरा, रामनारायण पालीवाल, नानालाल सार्दुल, मुकेश भार्गव, नरेन्द्र बोहरा, मदन सुरेचा, सोहनलाल देवपुरा, खुमसिंह मूंदावत, लेहर सिंह पोदावली, लक्ष्मण गुर्जर, देवीलाल सालवी, गुलाब भील, रामचन्द्र पालीवाल, सीताराम, लक्ष्मणलाल, रामलाल तेली, कैलाश जोशी, मनीष पालीवाल, प्रकाश चन्द्र, सुरेश भार्गव, बहादुर सिंह चारण, कोमल पालीवाल, नवल देवड़ा, हरिराम देवड़ा, भेरू गुर्जर, शंकर खटीक, उप सरपंच महेन्द्र सिंह, गोपाल पालीवाल, अम्बालाल गायरी सहित जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत