
नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (NCB) टीम जोधपुर को मौके पर बुलाकर पुलिस व एनसीबी द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही भारी मात्रा मे सेटअप मशीन मे एमडी/एनडीपीएस के घटक अवैध मादक पदार्थ बनाने का मिश्रित तरल पदार्थ (एमडी) 39 किलो 250 ग्राम जब्त
जरीकनो मे भरा 290 किलो 840 ग्राम लिक्विड केमिकल जिसमे क्लोरोफार्म, अमोनिया, क्लोराईड, एसीड, टोलविन, र्बोमीन, एसीएल व कार्बन भरा हुआ जब्त। प्लास्टिक कट्टो मे भरा 5 किलो 330 ग्राम सफेद पाउडर जब्त
इलेक्ट्रिक कांटा, जनरेटर व अन्य सामग्री जब्त। 2 कागज की कॉपी जिसमे अवैध मादक पदार्थ बनाने की विधि लिखी हुई जब्त
जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रूपये आंकी गई है फैक्ट्री से जब्त सामग्री/मिश्रित तरल पदार्थ से करीब 100 करोड़ रूपये की एमडी ड्रग्स तैयार की जा सकती थी
पुलिस थाना सेड़वा के हल्का क्षैत्र धोलकिया (कारटीया) मे एक खेत मे मकान के पीछे बने छपरे मे किया गया था अवैध फैक्ट्री का सेटअप
2 मुलजिमान गिरफ्तार। 8 आरोपियो को किया नामजद
जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सेड़वा के हल्का क्षैत्र धोलकिया (कारटीया) मे अवैध एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिलने पर श्री जीवनलाल वृताधिकारी वृत चौहटन, श्री दीपसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा की विशेष टीमे गठित कर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे सरहद धोलकिया स्थित मांगीलाल विश्नोई के खेत मे दबिश देकर खेत मे बने धर के पास बने छपरे मे भारी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ एमडी बनाने की सेटअप की हुई मशीन, प्रयुक्त केमिकल, पाउडर, व उपकरण, इलेक्टिं्रक कांटा, जनरेटर आदि बरामद करने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई मौके से 40 लाख की सामग्री जब्त की गई है जब्त सामग्री से 100 करोड़ के मादक पदार्थ एमडी तैयार की जा सकती थी मौके से 2 मुलजिमान मांगीलाल निवासी धोलकिया कारटीया व बिरजु जयेन्द्र शुक्ला निवासी मुम्बई को गिरफ्तार किया गया है इस प्रकरण मे कुल 10 आरोपियो को नामजद किया गया है मादक पदार्थ तस्करी के तार मुम्बई, महाराष्ट्र से जुडे हुए है इस सम्बन्घ मे पुलिस थाना सेड़वा पर प्रकरण संख्या 74 दिनांक 23.07.25 धारा /21, 22, 25, 27ए, 29, 30 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया जाकर विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है
कार्यवाही पुलिस
मुखबीर से प्राप्त सूचना :- दिनांक 22.07.25 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस थाना सेड़वा के हल्का क्षैत्र धोलकिया मे मांगीलाल विश्नोई निवासी धोलकिया कारटीया के खेत मे बने रहवासी ढाणी के पीछे बने छपरे मे अवैध मादक पदार्थ बनाने की फैक्ट्री लगाई हुई जिसमे भारी मात्रा मे एमडी बना रहे है
पुलिस टीमो का गठन
भारी मात्रा मे एमडी बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना पर श्री दीपसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा मय टीम को निर्देशित कर तुरन्त दबिश देने के निर्देश दिये गये तथा श्री जीवनलाल वृताधिकारी वृत रामसर मय टीम को मौके पर भेजा गया तथा मन पुलिस अधीक्षक स्वयं भी धोलकिया कारटीया पहुंचा
पुलिस टीम द्वारा दबिश
थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा मय टीम द्वारा दिये गये निर्देशानुसार तुरन्त धोलकिया कारटीया स्थित मांगीलाल के खेत मे बनी ढाणी पर दबिश दी गई तो घर के पीछे बने छपरे मे 3 व्यक्ति फैक्ट्री को संचालित करते हुए दिखाई दिये जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे
भागते हुए 2 व्यक्तियो को किया दस्तयाब
पुलिस टीम को देखकर भाग रहे व्यक्तियो का पुलिस टीम द्वारा तत्परता से पीछा करते हुए 1. मांगीलाल विश्नोई निवासी धोलकिया कारटीया व 2. बीरजु जयेन्द्र शुक्ला निवासी मुम्बई को दस्तयाब किया गया एक व्यक्ति गणपतसिंह रावणा राजपूत निवासी आकल भागने मे सफल हो गया
तलाशी कार्यवाही
भागने वाले 2 व्यक्तियो को दस्तयाब कर छपरे की तलाशी ली गई तो छपरे मे एमडी ड्रग्स बनाने की मशीन का सेटअप किया हुआ तथा भारी मात्रा मे केमिकल जरीकेन, अन्य सामग्री पाई गई जिसपर मौके पर एफएसएल व एमओबी टीम को तथा एनसीबी टीम को जोधपुर से बुलाया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे पुलिस टीम व एनसीबी टीम द्वारा मौके पर संयुक्त कार्यवाही :- श्री दिनेश चौहान मय एनसीबी टीम के मौके पर पहुंचने पर पुलिस व एनसीबी टीम द्वारा छपरे मे लगी फैक्ट्री की जांच शुरू की गई छपरे मे ड्रग्स बनाने का मशीनरी सेटअप, रासायनिक पदार्थ, पाउडर व सामग्री जब्त :- जांच मे छपरे के अन्दर मादक पदार्थ एमडी बनाने की सेटअप मशीन, मशीन मे से एमडी/एनडीपीएस के घटक अवैध मादक पदार्थ बनाने का मिश्रित तरल पदार्थ जो तैयार होने वाला एनडीपीएस घटक (एमडी) 39 किलो 250 ग्राम, इसके अलावा 8 प्लास्टिक के जरीकन व 7 बोतलो मे जिसमे 290 किलो 840 ग्राम लिक्विड केमिकल, क्लोरोफार्म, अमोनिया, क्लोराईड, एसीड, टोलविन, र्बोमीन, एसीएल व कार्बन तथा प्लास्टिक की थेलियो मे 5 किलो 330 ग्राम सफेद पाउडर तथा एक इलेक्ट्रिक कांटा, जनरेटर व 2 कागज की कॉपी जिसमे अवैध मादक पदार्थ बनाने की विधि लिखी हुई को जब्त किया गया
प्रकरण दर्ज
इस सम्बन्ध मे पुलिस थाना सेड़वा मे प्रकरण संख्या 74 दिनांक 23.07.25 धारा /21, 22, 25, 27ए, 29, 30 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया जाकर विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है
जब्त सामग्री की कीमत :- जब्त मादक पदार्थ बनाने की फैक्ट्री, केमिकल, पाउडर व अन्य सामान की अनुमानित कीमत करीबन 40 लाख रूपये आंकी गई है
तैयार होने पर मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत
फैक्ट्री से जब्त सामग्री/मिश्रित तरल पदार्थ से करीब 100 करोड़ रूपये की एमडी ड्रग्स तैयार की जा सकती थी
वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु टीमो का गठन
प्रकरण मे वांछित अपरोपियो 1. शिवा भाई निवासी उडीसा 2. नर्मता मेडम निवासी ठाणे शहर, महाराष्ट्र व 3. मच्छिन्द्र तुकाराम भोसले निवासी महाड, आकोला महाराष्ट्र की दस्तयाबी हेतु श्री गोविन्दराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाऊ व श्री महिपालसिंह प्रभारी डीएसटी के नेतृत्व मे पुलिस टीमो का गठन किया जाकर आरोपियो के निवास व सम्भावित स्थानो मुम्बई, ठाणे (महाराष्ट्र) दस्तयाबी हेतु भेजा गया है
अवैध फैक्ट्री करने की मुलजिमानो की योजना
गिरफ्तार सुदा मुलजिमान मांगीलाल व बिरजु जयेन्द्र शुक्ला से हुई पूछताछ अनुसार 1. रमेश उर्फ अनिल पुत्र सोहनलाल विश्नोई निवासी शिव मंदिर नेडीनाडी, 2. कमलेश उर्फ कार्तिक पुत्र सदराम विश्नोई निवासी लुंभाणियो की ढाणी, चैनपुरा, 3. कमलेश पुत्र जगमालराम विश्नोई गौदारा निवासी महादेव नगर फागलिया एवं 4. गणपतसिंह पुत्र भंवरसिंह राणा राजपूत निवासी आंकल ने योजना बनाई जाकर अपना अपना कमीशन तय करते हुए आरोपी मांगीलाल के खेत मे फैक्ट्री को स्थापित किया जिसके बदले मांगीलाल को आरोपी रमेश द्वारा 10 लाख रूपये देना तय किया गया तथा 5 लाख रूपये रोकड दिये जिसपर आरोपी मांगीलाल एवं कमलेश उर्फ कार्तिक द्वारा मुम्बई जाकर बिरजु जयेन्द्र शुक्ला से मिले। उसके बाद बिरजु व शिवा निवासी उडीसा को साथ लेकर फैक्ट्री लगवाने का स्थान तय किया, एमडी/एनडीपीएस घटक अवैध मादक पदार्थ बनाने की विधि की पूरी जानकारी बिरजु व शिवा को होने की बताई मुम्बई से फैक्ट्री स्थापित करने की सामग्री/केमिकल आरोपी बिरजु ने नर्मता ग्लास कम्पनी ढाणे, मुंबई (महाराष्ट्र) से आरोपी नर्मता मेडम से मशीन सेटअप हेतु कांच की सामग्री तथा रोहन कम्पनी मुंबई के मच्छीन्द्र तुकाराम भौसले से अवैध एनडीपीएस के घटक मादक पदार्थ बनाने हेतु रासायनिक पदार्थ/केमिकल/एसीड मंगवाया गया जो सामग्री महादेव इन्टरप्राईजेज राजस्थान प्लोट नम्बर 509, अंचलवंशी कॉलोनी, डेडासर रोड जैसलमेर के नाम से बिल व जीएसटी नम्बर देकर टेम्पो नम्बर एमएच 48 टी 3035 से अवैध पदार्थ पदार्थ बनाने की सामग्री मंगवाई गई उक्त फैक्ट्री मे मादक पदार्थ तैयार होने पर आरोपी रमेश उर्फ अनिल विश्नोई निवासी नेडीनाडी को देने की योजना थी
गिरफ्तार मुलजिमानो के नाम पते
01 मांगीलाल पुत्र रामकिशन जाति विश्नोई उम्र 21 साल निवासी धौलकिया कारटीया पुलिस थाना सेड़वा (भूमिका-फैक्ट्री हेतु स्थान उपलब्ध करवाना एवं योजना मे सहयोगी)
2.बिरजु जयेन्द्र शुक्ला पुत्र जयेन्द्र शुक्ला उम्र 45 साल निवासी 34/6, दर्शन, सीएचएस एसवीपी नगर, म्हाडा, वर्सोवा टेलिफोन एक्चेज, 4 बग्लो, अंधेरी वेस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र (भूमिका-एमडी/एनडीपीएस घटक अवैध मादक पदार्थ बनाने की विधि का जानकार जिसने आरोपी शिवा भाई से जानकारी लेकर कार्य शुरू किया)
नामजद किये गये अपराधियो के नाम पते व उनकी प्रकरण मे भूमिका
1.रमेशकुमार उर्फ रामलाल उर्फ अनिलकुमार पुत्र सोहनलाल जाति विश्नोई निवासी शिवमंदिर नेड़ीनाडी पुलिस थाना धौरीमना (फैक्ट्री स्थापित करवाने का मुख्य आरोपी)
2.कमलेश उर्फ कार्तिक पुत्र सदराम जाति विश्नोई निवासी लुम्भाणियों की ढाणी, चैनपुरा पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाडमेर (फैक्ट्री स्थापित करवाने का सहयोगी आरोपी)
3.गणपतसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राणा राजपूत उम्र 22 साल निवासी आकल पुथा सेडवा जिला बाडमेर (फैक्ट्री स्थापित करवाने का सहयोगी आरोपी)
4.कमलेश पुत्र जगमालराम जाति गोदारा (विश्नोई) निवासी फागलिया पुलिस थाना बाखासर जिला बाडमेर (फैक्ट्री स्थापित करवाने का सहयोगी आरोपी)
5.शिवा भाई निवासी उडीसा (भूमिका-एमडी/एनडीपीएस घटक अवैध मादक पदार्थ बनाने की विधि का विशेषज्ञ जिसने घटनास्थल पर आकर बिरजु शुक्ला को जानकारी देकर विधि उपलबंध करवाना)
6.नर्मता मेडम निवासी ठाणे शहर, साईबर पोलिस स्टेशन, महाराष्ट्र। (भूमिका-फैक्ट्री संचालन हेतु आरोपी बिरजु शुक्ला ने नर्मता ग्लास कम्पनी ढाणे, मुंबई से आरोपी नर्मता मेडम के जरीये मशीन सेटअप हेतु कांच की सामग्री मंगवाई)
7.मच्छीन्द्र तुकाराम भौसले पुत्र तुकाराम भौसले निवासी महाड़ अकोला, महाराष्ट्र। (भूमिका- रोहन कम्पनी मुंबई के मच्छीन्द्र तुकाराम भौसले से अवैध एनडीपीएस के घटक मादक पदार्थ बनाने हेतु रासायनिक पदार्थ/केमिकल/एसीड मंगवाये गये जो सामान महादेव इन्टरप्राईजेज राजस्थान प्लोट नम्बर 509, अंचलवंशी कॉलोनी डेडासर, रोड जैसलमेर के नाम से बिल व जीएसटी नम्बर देकर टेम्पो नम्बर एमएच 48 टी 3035 से अवैध पदार्थ पदार्थ बनाने की सामग्री भेजी गई )
8.रोहन प्रभाकर, रोहन कम्पनी मुंबई का मालिक है जहां से रासायनिक पदार्थ/केमिकल/एसीड मंगवाये गये। जो सामान महादेव इन्टरप्राईजेज राजस्थान प्लोट नम्बर 509, अंचलवंशी कॉलोनी डेडासर, रोड जैसलमेर के नाम से बिल व जीएसटी नम्बर देकर टेम्पो नम्बर एमएच 48 टी 3035 से अवैध पदार्थ पदार्थ बनाने की सामग्री भेजी गई
विशेष भूमिका
इस कार्यवाही मे श्री मनोहरसिंह कानि. 38 बीट कानिस्टेबल पुलिस थाना सेड़वा की विशेष भूमिका रही है
पुलिस टीम
1.दीपसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सेडवा
2.आसुराम हैडकानि, 303पुलिस थाना सेडवा
3 मनोहरसिंह कानि 38 पुलिस थाना सेडवा
4.गंगाराम कानि 1470 पुलिस थाना सेडवा
5.खेमाराम कानि 1760, पुलिस थाना सेडवा
6.रामकिशोर कानि 1333, पुलिस थाना सेडवा
7.कालुराम कानि 1806, पुलिस थाना सेडवा
8.प्रभुराम कानि 1804, पुलिस थाना सेडवा
9.मोहनलाल कानि 1426 पुलिस थाना सेडवा
10.भोजाराम कानि 110 पुलिस थाना सेडवा
11.श्रीमति धाई मकानि 1589 पुलिस थाना सेडवा
12.चैनराम कानि चालक 1911 पुलिस थाना सेडवा
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल